फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी के 10 शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने का निर्णय

यूपी के 10 शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने का निर्णय

यूपी में घरेलू उड़ान भरने के लिए ब्रिटेन, अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक की कम्पनियों ने अपनी पेशकश दी है। यूपी के 10 शहरों से वायुसेवा शुरू करने के लिए 6 कम्पनियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया है।...

यूपी के 10 शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने का निर्णय
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Jul 2014 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में घरेलू उड़ान भरने के लिए ब्रिटेन, अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक की कम्पनियों ने अपनी पेशकश दी है। यूपी के 10 शहरों से वायुसेवा शुरू करने के लिए 6 कम्पनियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया है। इनके प्रस्तुतिकरण देखने के बाद ही फैसला किया जाएगा कि यूपी में किस एयरलाइंस के विमान उड़ेंगे। राज्य सरकार ने पिछले दिनों यूपी में पर्यटन बढ़ाने के लिए 10 शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया है।

पर्यटन विभाग ने घरेलू उड़ान के लिए प्रस्ताव मांगे थे। इसमें 18 कम्पनियों ने भाग लिया था। इसमें जिन 18 कम्पनियों ने भाग लिया है उसमें अमेरिका, कीनिया, पाकिस्तान, ब्रिटेन, नीदरलैण्ड समेत कई देसी कम्पनियां भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति ने छह कम्पनियों को शार्टलिस्ट कर लिया है। अब सरकार इन छह कम्पनियों के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद फैसला करेगी कि कितनी कम्पनियों को ये जिम्मा सौंपा जाए। घरेलू उड़ानों के लिए एक से ज्यादा कम्पनियों का चयन होना तय है।

चूंकि यह अपने तरह की नई योजना है इसलिए इसे चलाने के लिए राज्य सरकार एक सलाहकार भी नियुक्त कर रही है जो इस पूरी योजना को अपनी देखरेख में चलाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने शर्ते पहले ही तय कर दी हैं। मसलन विमान दो इंजन वाले होंगे। अधिकतम 30 फीसदी सीटों के किराए की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। ये प्रतिपूर्ति 15 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से होगा। वहीं ईंधन में लगने वाले वैट की दर पर छूट देते हुए 21 फीसदी की बजाय 4 फीसदी एयरलाइंस को देना होगा लेकिन छूट केवल उन्हीं एयरलाइंस को दी जाएगी जो प्रदेश के अंदर ही उड़ाने रखेंगी यानी हवाईजहाज का टेक ऑफ व लैण्डिंग दोनों ही प्रदेश के अंदर होगा।

इन हवाई मार्गों पर होंगी उड़ाने
लखनऊ-इलाहाबाद, लखनऊ-आगरा, लखनऊ-वाराणसी, लखनऊ-मेरठ, लखनऊ-गोरखपुर, लखनऊ-म्योरपुर, वाराणसी-म्योरपुर, मुरादाबाद-इलाहाबाद, मेरठ-इलाहाबाद, मुरादाबाद-लखनऊ, चित्रकूट-लखनऊ, लखनऊ-कुशीनगर

इन कम्पनियों ने दिखाई दिलचस्पी
जेट एविएशन, एडीएस एयरवेज, डेक्कन चार्जेस, नार्थईस्ट एयरलाइंस, जम्बो एविएशन, मैरीटाइम एनर्जी हैली एयरसर्विसेस, इंडस एयरवेज, डिवाइन एयरवेज, एनर्जी रिलेशन, आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, एयरविंग एविएशन, वेंचुरा एविएशन प्रा.लि., पीएमसी इंफ्रास्टेक लिमिटेड, आर्यन एयरवेज, एफकेवाई प्राइवेट लिमिटेड, वेंचुरा एयरकनेक्ट लिमिटेड, सिक्का कास्मो ग्लोबल एविएशन, सी.डी. एविएशन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें