फोटो गैलरी

Hindi Newsजमीन पर तिपहिया, पानी में नाव

जमीन पर तिपहिया, पानी में नाव

फिलीपींस में एक ऐसा तिपहिया तैयार किया गया है जो जमीन पर सरपट दौड़ने के साथ ही जरूरत पड़ने पर पानी में भी चलाया जा सकता है। ये पेट्रोल से चलने वाला ये तिपहिया खासतौर पर बाढ़ के समय फंसे हुए लोगों को...

जमीन पर तिपहिया, पानी में नाव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Jan 2015 01:07 PM
ऐप पर पढ़ें

फिलीपींस में एक ऐसा तिपहिया तैयार किया गया है जो जमीन पर सरपट दौड़ने के साथ ही जरूरत पड़ने पर पानी में भी चलाया जा सकता है। ये पेट्रोल से चलने वाला ये तिपहिया खासतौर पर बाढ़ के समय फंसे हुए लोगों को निकालने में काफी उपयोगी साबित होगा।

इसका निर्माण फिलीपींस की एच20 टेक्नोलॉजीज ने किया है। इस तिपहिया के तल को इस तरह से तैयार किया गया है पानी के तेज बहाव में भी आसानी से संतुलन बनाकर रख सकेगा। इसमें मैरीन प्रोपेलर लगाया गया है। सबसे बड़ी बात की पानी में जाने यह खुद को वॉटर मोड में स्विच कर लेगा। समान्य दिनों में इसका इस्तेमाल ऑटो रिक्शा के तौर पर किया जा सकेगा। ये हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का वाहन है। पेट्रोल के अलावा इसे बिजली से चार्ज करके भी सड़क पर दौड़ाया जा सकेगा। photo1

नया ट्राइक
- 4500 डॉलर (ढाई लाख रुपये) मात्र लागात होगी सैलामेंडर वाहन की।
- 05 सवारियों को लेकर आसानी से चल सकता है
- 80 किलोमीटर घंटा तक गति है सड़क पर, 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति पानी में
- 250 सीसी का मोटर साइकिल का इंजन लगा है इस वाहन में

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें