फोटो गैलरी

Hindi Newsमंगल पर मिला मोती के रंग का फूल

मंगल पर मिला मोती के रंग का फूल

नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर फूल के आकार वाला अलग तरह का झुरमुट पाया है जिससे लाल ग्रह पर फूलों के खिलने की संभावनाओं को बल मिला...

मंगल पर मिला मोती के रंग का फूल
Sun, 06 Jan 2013 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर फूल के आकार वाला अलग तरह का झुरमुट पाया है जिससे लाल ग्रह पर फूलों के खिलने की संभावनाओं को बल मिला है।

इसे मंगल के फूल नाम से बुलाया जा रहा है। इस झुरमुट की तस्वीर नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा पिछले महीने खींची गयी थी। तस्वीर में मोती के रंग वाला यह फूल एक चट्टान की सतह से निकलता दिख रहा है।

न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के अनुसार अंतरिक्ष की खबरों में दिलचस्पी रखने वाले लोग ऑनलाइन चर्चाओं में विभिन्न राय व्यक्त कर रहे रहे हैं। एक टिप्पणीकार ने कहा कि यह एक खिलते हुए फूल की शुरुआती अवस्था हो सकती है।

इससे पहले अक्टूबर में इसी तरह की एक खोज सामने आयी थी, लेकिन वह प्लास्टिक का टुकड़ा निकला था जो रोवर से ही वहां गिरा था, लेकिन नासा के प्रवक्ता जी वेबस्टर ने समाचारपत्र को एक ई-मेल में बताया कि यह चट्टान का ही हिस्सा लग रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें