फोटो गैलरी

Hindi Newsपांच विषयों में हासिल किए सौ फीसदी अंक

पांच विषयों में हासिल किए सौ फीसदी अंक

गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान और क्रिटिकल थिंकिंग। सबसे कठिन इन पांच विषय में 100 फीसदी अंक हासिल करके भारतीय मूल के बच्चे ने पूरे ब्रिटेन को अपनी प्रतिभा से चकित कर दिया है। 12वीं के...

पांच विषयों में हासिल किए सौ फीसदी अंक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Aug 2014 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान और क्रिटिकल थिंकिंग। सबसे कठिन इन पांच विषय में 100 फीसदी अंक हासिल करके भारतीय मूल के बच्चे ने पूरे ब्रिटेन को अपनी प्रतिभा से चकित कर दिया है।

12वीं के छात्र भारतीय मूल के ब्रिटिश छात्र असानिष कल्यानसुंदरम ने यह करिश्मा किया है। लैंकशायर के बर्नले में रहने वाले 18 साल के असानिष बैकअप एंड रॉटेनस्टाल ग्रामर स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है। स्कूल के प्रवक्ता के मुताबिक इससे पहले उनके स्कूल ने इतना प्रतिभाशाली छात्र नहीं देखा है। शायद यह देश का सबसे प्रतिभाशाली छात्र है। असानिष के मुताबिक अब वह कैंब्रिज में एडमिशन ले रहे हैं। वहां वह मेडिसिन की पढ़ाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें