फोटो गैलरी

Hindi Newsगोली निगलने के लिए एक चम्मच पानी काफी

गोली निगलने के लिए एक चम्मच पानी काफी

जर्मनी के शोधकर्ताओं ने दवा खाने के दो बेहद आसान तरीके खोजे हैं। इसमें से एक सामान्य दवा और दूसरा कैप्सूल के लिए है। यूनिवर्सिटी ऑफ हीडलबर्ग के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है। इस शोध के लिए 151 लोगों से...

गोली निगलने के लिए एक चम्मच पानी काफी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Nov 2014 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी के शोधकर्ताओं ने दवा खाने के दो बेहद आसान तरीके खोजे हैं। इसमें से एक सामान्य दवा और दूसरा कैप्सूल के लिए है। यूनिवर्सिटी ऑफ हीडलबर्ग के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है।

इस शोध के लिए 151 लोगों से 16 अलग-अलग आकार वाली दवा निगलने के लिए कहा गया। इसके बाद उनके दवा निगलने के तरीके का गहराई से अध्ययन किया गया। देखा गया कि वह मुंह में कहां दवा रखते हैं, कैसे निगलते हैं और कितना पानी पीते हैं।

इन सबके विश्लेषण के बाद दवा निगलने की सबसे आसान दो तकनीकें विकसित की गईं। शोधकर्ता डॉं वाल्टर हेफेली का दावा है कि 20 मिलीलीटर यानी एक चम्मच पानी दवा निगलने के लिए पर्याप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें