फोटो गैलरी

Hindi Newsआईफोन6 को टक्कर देंगे श्याओमी के फैबलेट

आईफोन-6 को टक्कर देंगे श्याओमी के फैबलेट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी की तरफ से लॉन्च किए गए दो नए हल्के फैबलेट इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कंपनी के ये नए फैबलेट आईफोन-6 और सैमसंग के नोट-4 से मुकाबला...

आईफोन-6 को टक्कर देंगे श्याओमी के फैबलेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 20 Jan 2015 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी की तरफ से लॉन्च किए गए दो नए हल्के फैबलेट इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कंपनी के ये नए फैबलेट आईफोन-6 और सैमसंग के नोट-4 से मुकाबला करेंगे। भारत में ये दोनों फैबलेट कब आएंगे इसकी ऐलान अभी कंपनी ने नहीं किया है।

कीमत आधे से भी कम
श्याओमी  के दोनों फैबलेट मी नोट और नोट प्रो आईफोन-6 और नोट-4 से न सिर्फ हल्के हैं बल्कि डिस्प्ले साइज, रेज्योल्यूशन में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 2010 में स्थापित श्याओमी के मुताबिक एमआई नोट की मोटाई सिर्फ 6.95 मिमी और वजन 161 ग्राम है। यानी यह फोन आईफोन-6 प्लस से 1.05 मिमी पतला है और 11 ग्राम हल्का है। इतना ही नहीं इसमें सोनी का बनाया हुआ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। कंपनी ने इसकी कीमत 371 डॉलर (22903 रुपये) रखी है। आईफोन-6 की कीमत 60 रुपये के आसपास है जबकि नोट-4 की कीमत 54,999 रुपये है। इसके साथ ही श्याओमी ने एक हायर एंड एमआई नोट प्रो का भी ऐलान किया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी भी होगी।


28 को लॉन्च होगा एमआई-4
पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ शाओमी का एमआई-4 स्मार्टफोन  भारत में 28 को लॉन्च होगा। कंपनी का यह फोन फ्लैश सेल के जरिए फ्लिपकार्ट से मिलेगा। फ्लिपकार्ट इसकी बिक्री 3 फरवरी से शुरू करेगी। शाओमी एम-3 की बिक्री को भारत में काफी पहले बंद कर चुकी है। एमआई-4 के 16 जीबी मॉडल की कीमत 22,948 रुपये और 64 जीबी मॉडल की कीमत 29,212 रुपये होने की उम्मीद है।

एमआई-4 की खूबियां
- 5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले फुल एचडी रेज्योल्यूशन के साथ
- यह एमआईयूआई-5.0 के साथ किटकैट 4.4.3 पर आधारित होगा
- इसमें 2.5 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर और एड्रीनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम होगी।
- एमआई-4 फोन 16जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वर्जन में उपलब्ध होगा। एक्सपैंडबल स्लॉट नहीं होगा।
- 13 मेगापिक्सल का रीअर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा
- 149 ग्राम वजन वाले एमआई-4 में 3080 एमएएच क्षमता की बैटरी होगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें