फोटो गैलरी

Hindi Newsसात दिन में सात नए बजट फोन

सात दिन में सात नए बजट फोन

चीन की कंपनी श्याओमी ने भारत में श्याओमी ‘रेड मी नोट’ फोन पेश किया है। 8,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन 5.5 इंच की डिस्प्ले से लैस...

सात दिन में सात नए बजट फोन
Tue, 25 Nov 2014 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन की कंपनी श्याओमी ने भारत में श्याओमी ‘रेड मी नोट’ फोन पेश किया है। 8,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन 5.5 इंच की डिस्प्ले से लैस है। रेडमी नोट में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है और बेहतरीन सेल्फी के हिसाब से 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3100 एमएएच की मजबूत बैटरी है। यह दो दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर बिकना शुरू होगा।
श्याओमी रेडमी नोट,कीमत:8,999 रुपये
डिस्प्ले: 5.5 इंच(720७1280 पिक्सल)
कैमरा: 13 एमपी(रियर), 5 एमपी (फ्रंट)
रैम: 2 जीबी, बैटरी: 3100 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 8 जीबी

स्पाइस ने स्पाइस स्टेलर 439 स्मार्टफोन को 4099 रुपये में पेश किया है जो दिखने में  लगभग 40 हजार की कीमत वाले एचटीसी वन मैक्स की तरह लगता है। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाले फोन में 3 जी डुअल सिम की सुविधा दी गई है। फोन में 3.9 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। 512 एमबी की रैम और चार जीबी इंटरनल मेमोरी है।
स्पाइस स्टेलर 439,कीमत:4,099रुपये
डिस्प्ले: 3.9 इंच( 800७480   पिक्सल)
कैमरा: 3.2 एमपी(रियर),1.3 एमपी(फ्रंट)
रैम: 512 एमबी
बैटरी: 1400 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 4 जीबी

अल्काटेल ने 9,999 रुपये में 5.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले से लैस फोन पेश किया है। एंड्रॉयड 4.4 पर चलने वाले इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और एक जीबी रैम है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अल्काटेल वन टच, कीमत:9,999 रुपये
डिस्प्ले: 5.5 इंच
कैमरा: 13 एमपी(रियर), 5 एमपी (फ्रंट)
रैम: 01 जीबी
बैटरी: 3200 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 8जीबी

एपल के पूर्व सीईओ जॉन स्कली की कंपनी ओबी मोबाइल ने 6,450 रुपये में एलिगेटर एस 454 को पेश किया है। यह फोन हिंदी समेत 18 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 4.4 पर चलने वाले इस फोन में 4.5 इंच की स्क्रीन और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
ओबी एलिगेटर एस 454, कीमत: 6,450 रुपये
डिस्प्ले: 4.5 इंच (960 ७ 540 पिक्सल)
कैमरा: 8 एमपी(रियर), 2 एमपी (फ्रंट)
रैम: 01 जीबी
बैटरी: 1600 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 8जीबी

पैनासोनिक ने 9,999 रुपये में पांच इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इस फोन को पेश किया है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 155 ग्राम वजनी यह फोन डुअल सिम और थ्री जी को सपोर्ट करता है। 
पैनासोनिक एलुगा, कीमत:9,999 रुपये
डिस्प्ले: 5 इंच एचडी डिस्प्ले
कैमरा: 8 एमपी(रियर), 2 एमपी (फ्रंट)
रैम: 1 जीबी
बैटरी: 2000 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 8 जीबी

माइक्रमैक्स बेल्ट एडी4500 फोन ईबे पर 5,290 रुपये में बिक रहा है। इस फोन की खास बात यह है कि कम कीमत में डुअल फ्रंट स्पीकर्स से लैस है जो आमतौर पर महंगे स्मार्टफोन में ही मिलता है। फोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल मेमोरी है।
माइक्रमैक्स बेल्ट एडी 4500, कीमत: 5,290 रुपये
डिस्प्ले: 4.5 इंच
कैमरा: 5 एमपी(रियर), 0.3 एमपी (फ्रंट)
रैम: 512 एमबी
बैटरी: 2000 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 4 जीबी

सेल्कॉन के इस फोन की खासियत यह है कि 10,499 रुपये में यह 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले से लैस है। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है। यह फोन तीन दिन का बैटरी बैकअप देता है।
सेल्कॉन मिलेनिया एपिक, कीमत:10,499 रुपये
डिस्प्ले: 5.5 एचडी डिस्प्ले
कैमरा: 5 एमपी एचडी (रियर), 2 एमपी (फ्रंट)
रैम: 1 जीबी
बैटरी: 3500 एमएएच
इंटरनल मेमोरी: 16 जीबी

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें