फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए कौन से हैं 2015 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

जानिए कौन से हैं 2015 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

स्मार्टफोन्स यूनिवर्सल होते जा रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स कैमरे की बदले फोन से फोटो खीचते हैं। कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन्स ने बहुत जल्दी ही कैमरे की जगह ले ली है। आजकल स्मार्टफोन कैमरों...

जानिए कौन से हैं 2015 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 16 May 2015 11:29 AM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स यूनिवर्सल होते जा रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स कैमरे की बदले फोन से फोटो खीचते हैं। कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन्स ने बहुत जल्दी ही कैमरे की जगह ले ली है। आजकल स्मार्टफोन कैमरों की  क्वालिटी भी काफी अच्छी है और स्मार्टफोन से फोटो लेना ही नहीं बल्कि उस फोटो को शेयर करना भी आसान है। लेकिन स्मार्टफोन एक से नहीं है। जैसे आईफोन 6 प्लस के कैमरे का ऑटोफोकस बेहस फास्ट है और डुअल एलईडी फ्लैश भी है, वहीं सैम्संग गैलेक्सी एस5 फोन खासियत है कि उसे पानी में या जमीन पर गिरने से भी कोई नुकसान नहीं होगा।

यह हैं मार्केट में सबसे अच्छे स्मार्टफोन


सैमसंग गैलेक्सी एस6 : अच्छे लुक के साथ फोन में कई खासियत भी हैं। इसे 2015 का बेस्ट फोन माना जा रहा है। photo1

एप्पल आईफोन 6 प्लस : आईफोन 6 प्लस उन लोगों के लिए बेस्ट है जो जिन्हें बजट की फिक्र नहीं है। आईफोन 6 प्लस के कई फीचर्स आपको गैलेक्सी नोट 4 में भी मिलेंगे। photo2

सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 :
अगर आपको एक फास्ट फोन पसंद है तो आपके लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 एक बेहतरीन फोन साबित होगा। फोन की बड़ी स्क्रीन है और इसके अच्छे स्टाइलस से लिखने में भी मज़ा आता है। photo3

एलजी जी 4 : एलजी जी 4 पिछले साल लॉन्च हुए एलजी जी 3 से काफी मेल खाता है। यह फोन नए फोटोग्राफर या फोटोग्राफी सीख रहे लोगों के लिए अच्छा है। photo4

एप्पल आईफोन 6 : बड़ी स्क्रीन वाले एप्पल आईफोन 6 को हैंडल करना आसान है। साथ ही सभी को संतुष्ट करने वाले कई फीचर्स इसमें हैं। photo5

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें