फोटो गैलरी

Hindi Newsखाद्य आपूर्ति विभाग ने लोगों को स्पीड पोस्ट से भेजे कार्ड

खाद्य आपूर्ति विभाग ने लोगों को स्पीड पोस्ट से भेजे कार्ड

अगस्त से दिल्ली के 1.2 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत चावल व गेहूं मिलना शुरू हो जाएगा। इन परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसके लिए राशन...

खाद्य आपूर्ति विभाग ने लोगों को स्पीड पोस्ट से भेजे कार्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Jul 2014 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अगस्त से दिल्ली के 1.2 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत चावल व गेहूं मिलना शुरू हो जाएगा। इन परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसके लिए राशन कार्ड भेजने शुरू कर दिए हैं। ये राशन कार्ड स्पीड पोस्ट से भेजे जा रहे हैं। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल और 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। इन परिवारों को विभाग ने पिछले माह खाद्य सुरक्षा से जोड़ा है।

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुलाई माह में 1,64,259 परिवारों के 5,55,325 सदस्यों को जोड़ा गया है। उनकी पात्रता के अनुरुप अगस्त 2014 से नए कार्ड पर रियायती राशन मिलना शुरू हो जाएगा। जिन लोगों को ये कार्ड दिए जा रहे हैं उनमें 280549 पुरुष, 274739 महिला और 37 अन्य श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं। इस व्यवस्था को दो चरण में लागू किया गया है। इसके पहले चरण में बीपीएल, अत्योदय अन्य योजना, जेआरसी, आरसीआरसी, एपीएल स्टेम्प श्रेणी के 32.25 लाख लोगों को सितम्बर 2013 से खाद्य सुरक्षा के दायरे में लाया गया है।

इस श्रेणी में से 15,18,585 परिवारों से विभाग को आवेदन किए गए थे। इसके बाद अब तक 14,31,122 परिवारों को मौके पर सत्यापित किया गया है। इन आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए 1500 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले तीन माह में योजना के सभी पात्रों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी
दिल्ली में खाद्य सुरक्षा देने के लिए तैयारियां पूर्ण हो गई है। जुलाई-अगस्त के लिए लोगों की पहचान कर चली गई है और इन्हें जल्द ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। : एस.एस.यादव, सचिव व आयुक्त खाद्य आपूर्ति।

कहां कितने लोगों को खाद्य सुरक्षा
जिला             संख्या
मध्य            84,770
पूर्व            1,23,923
नई दिल्ली        70,622
उत्तर            53,566
उत्तर पूर्व        1,18,678
उत्तर पश्चिम    92,348
दक्षिण पश्चिम    2,12,476
पश्चिम        1,25,346

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें