फोटो गैलरी

Hindi Newsआध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आज से देवघर में

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आज से देवघर में

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पद्मविभूषण श्रीश्री रविशंकर दो दिवसीय देवघर दौरे पर बुधवार को पहुंच रहे हैं। पहली बार श्रीश्री रविशंकर के देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां करायी गयी हैं।...

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आज से देवघर में
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Mar 2017 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पद्मविभूषण श्रीश्री रविशंकर दो दिवसीय देवघर दौरे पर बुधवार को पहुंच रहे हैं। पहली बार श्रीश्री रविशंकर के देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां करायी गयी हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक निशांत के अनुसार श्रीश्री रविशंकर बुधवार को अपराह्न 2 बजे भोपाल से 7 सीटर चार्टर्ड प्लेन से कुण्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ अन्य सात लोग रहेंगे। कुण्डा एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। श्रीश्री रविशंकर का आवासन वहीं निर्धारित है। बुधवार को संध्या बेला में देवघर कॉलेज में शिवधरा महासत्संग में वह शामिल होंगे। तीन घंटे के कार्यक्रम में अपने प्रवचन के माध्यम से वह देवघरवासियों को जीवन जीने की कला के संबंध में महत्वपूर्ण बातें बताएंगे। आयोजक मंडली की ओर से निशांत ने बताया कि महासत्संग को लेकर देवघर कॉलेज में लगभग 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था करायी गयी है। महासत्संग के बाद जसीडीह अंतर्गत डाबरग्राम अवस्थित मैहर गार्डेन में श्रीश्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों से मिलेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा। 2 मार्च को श्रीश्री रविशंकर प्रात: 7 से 8 बजे तक कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए बाबा दरबार पहुंचेंगे। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद वह सर्किट हाउस जाएंगे। वहां नास्ता करने के बाद हेलीकॉप्टर से देवघर जिले के पालाजोरी प्रखण्ड पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार झारखण्ड सरकार के स्तर पर उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जा रहा है। पालाजोरी में ऋषि-कृषि के तहत किसानों से मुलाकात करेंगे। प्रखण्ड में 10 हजार किसानों के साथ मिलकर बात करने वाले हैं। इसको लेकर पालाजोरी में भी व्यापक तैयारियां करायी जा रहीं हैं। सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अगुवाई में उनके आगमन को लेकर इंतजामात कराए जा रहे हैं। ऋषि-कृषि सम्मेलन के बाद पालाजोरी से हेलीकॉप्टर से श्रीश्री रविशंकर धनबाद के लिए उड़ान भरेंगे। धनबाद में भी उसी दिन महासत्संग कार्यक्रम निर्धारित है। वहां के कार्यक्रम के बाद 3 मार्च को श्रीश्री रविशंकर रांची जाएंगे। मोरहाबादी मैदान में भी महासत्संग कार्यक्रम निर्धारित है जिसमें शामिल होंगे। 4 मार्च को रांची से पूर्वाह्न 10 बजे वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें