फोटो गैलरी

Hindi News30 बधिर युवाओं ने दीवार पर चित्र से दिया बराबरी का संदेश

30 बधिर युवाओं ने दीवार पर चित्र से दिया बराबरी का संदेश

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता Üदक्षिणी दिल्ली के एक फ्लाईओवर की दीवार पर चित्र उकेर कर 30 बधिर युवाओं ने अपनी भावनाएं बयां कीं।इन्होंने चित्र के माध्यम से युवा पीढ़ी को बराबरी का संदेश दिया। यहां से...

30 बधिर युवाओं ने दीवार पर चित्र से दिया बराबरी का संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 May 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता Ü

दक्षिणी दिल्ली के एक फ्लाईओवर की दीवार पर चित्र उकेर कर 30 बधिर युवाओं ने अपनी भावनाएं बयां कीं।

इन्होंने चित्र के माध्यम से युवा पीढ़ी को बराबरी का संदेश दिया। यहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान यह चित्र अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

कड़ी धूप में घंटों की मेहनत के बाद इन युवाओं ने फ्लाईओवर की दीवार को बड़ा ही आषर्कक बना दिया। इस भित्ति चित्र को तैयार करने में दो अमेरिकी ट्रेनर भी शामिल हैं। बधिरों के लिए प्रशिक्षण केंद्र चला रहे आलिम चंदानी कहते हैं कि हम लोग चाहते हैं कि दुनिया से छोटे-बड़े का भेदभाव दूर हो जाए। हम बधिर हैं, हम खुद को बेचारा नहीं कहलाना चाहते हैं। इस चित्र में की गई कलाकारी को अंडरस्टेंडिंग डीफ कल्चर कहा जाता है। दोनों कानों से न सुन पाने वाले चंदानी पहले अमेरिका में रहते थे। प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए वह तीन महीने पहले ही भारत आए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें