फोटो गैलरी

Hindi News26 जनवरी के लिए मेट्रो में फेरबदल

26 जनवरी के लिए मेट्रो में फेरबदल

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर परेड को लेकर मेट्रो के संचालन में फेरबदल किया गया है। 26 जनवरी को जहां येलो लाइन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर सुबह छह बजे से दोपहर 12...

26 जनवरी के लिए मेट्रो में फेरबदल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर परेड को लेकर मेट्रो के संचालन में फेरबदल किया गया है। 26 जनवरी को जहां येलो लाइन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश और निकास बंद रहेगा। वहीं पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग (रेस कोर्स) मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह पौने नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गणतंत्र दिवस सुरक्षा इंतजामों के तहत संचालन कार्यक्रम में फेरबदल किया है। इस दौरान द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर जाने वाली ब्लू लाइन सेवा में भी परिवर्तन किया गया है। इस दौरान परेड गुजरने के कारण मेट्रो तीन लूप में चलेंगी। इन रूट पर मेट्रो के अंतिम स्टेशन बदले गए हैं। 26 जनवरी को मेट्रो में परिवर्तन-----------------------------------------------मेट्रो रूट मेट्रो स्टेशन परिवर्तन------------ ---------------------- ---------------------हुडा सिटी सेंटर- केंद्रीय सचिवालय और सुबह छह से 12 बजे तक प्रवेश-निकास बंद समयपुर बादली उद्योग भवन हुडा सिटी सेंटर- पटेल चौक-लोक प्रवेश-निकास पौने नौ से 12 बजे तक बंद समयपुर बादली कल्याण मार्ग द्वारका से.21- वैशाली, मंडी हाउस-प्रगति तिलक ब्रिज से परेड गुजरने के दौरान नोएडा सिटी सेंटर मैदान मेट्रो सेवा बाधित रहेगीतीन लूप में चलेंगी मेट्रो------------------------------- . नोएडा सिटी सेंटर से इंद्रप्रस्थ. वैशाली से यमुना बैंक. द्वारका सेक्टर21 से बाराखंबा रोड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें