फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली और पानी की कटौती पर हंगामा, मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन

बिजली और पानी की कटौती पर हंगामा, मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन

- भाजपा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बिजली और पानी की कटौती पर हंगामा, मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन
Thu, 08 Jun 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली . प्रमुख संवाददातादिल्ली में बिजली-पानी कटौती के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास जमकर हंगामा किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैरिकेड तोड़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पानी की बौछारों से रोका। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों से निगम चुनाव की हार का बदला ले रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में बिजली-पानी की भारी कमी है। सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। बिजली और पानी के समुचित वितरण के लिए कार्य योजना तैयार नहीं की। ता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार की निजी बिजली कम्पनियों के साथ मिलीभगत है और उसने कम मात्रा में बिजली खरीदने की छूट दे रखी है। सांसद डॉ. उदित राज ने कहा कि 2011 से 2015 तक अरविंद केजरीवाल ने बिजली हाफ और पानी माफ का वायदा बार-बार दोहराया था। इस वजह से जनता ने मंत्रमुग्ध होकर 2015 में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिया था, लेकिन अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। केजरीवाल सरकार जनता को राहत देने के लिए कोई भी काम करने को तैयार नहीं हैं। प्रदर्शन में विधायक ओपी शर्मा, सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा, सरदार आरपी सिंह, पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली, मोहन सिंह बिष्ट, कुलजीत चहल, जय प्रकाश समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें