फोटो गैलरी

Hindi Newsभ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अकालियों ने केजरीवाल पर निशाना साधा

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अकालियों ने केजरीवाल पर निशाना साधा

नई दिल्ली । शिरोमणि अकाली दल ने कपिल मिश्रा द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों का उत्तर देने से बचने और पूर्व कैबिनेट सहकर्मी की साख खराब करने के लिए अपने साथियों का उपयोग करने के मुद्दे् पर...

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अकालियों ने केजरीवाल पर निशाना साधा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 08 May 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली । शिरोमणि अकाली दल ने कपिल मिश्रा द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों का उत्तर देने से बचने और पूर्व कैबिनेट सहकर्मी की साख खराब करने के लिए अपने साथियों का उपयोग करने के मुद्दे् पर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा। पंजाब के पूर्व मंत्री और शिअद नेता शरनजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक और शर्मनाक है कि आम आदमी पाटीर् प्रमुख का मानदंड अपने और दूसरों के लिए अलग-अलग है। उन्होंने एक बयान में कहा, जब उनकी पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा की गयी गलतियों की बारी आती है तो केजरीवाल: तुरंत कार्रवाई करते हैं। हालांकि, अपने मामले में, जब उनका अपना करीबी और पूर्व कैबिनेट मंत्री कह रहा है कि उन्होंने अपनी आंखों से एक दागी सहकर्मी से दो करोड़ रुपये लेता हुआ देखा तो, वह अपने चमचों से अविश्वसनीय की माला जपने को कह रहे हैं। अकाली नेता ने कहा कि जनता को अच्छे से मालूम है कि किसपर विश्वास करना है और किसपर नहीं। उन्होंने कहा, आप में भ्रष्टाचार और टैंकर माफिया तथा भू—माफिया की भूमिका पूरी तरह सार्वजनिक है। इसलिए पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनाव में ऐसी हार का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें