फोटो गैलरी

Hindi Newsमौसम अलर्ट : उत्तराखंड में 16 और 17 मई को फिर हो सकती है बारिश

मौसम अलर्ट : उत्तराखंड में 16 और 17 मई को फिर हो सकती है बारिश

प्रदेश में गरमी के बीच बीच में हल्की बारिश का मौसम आगे भी बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब 16 और 17 मई को प्रदेश में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को थोड़ा...

मौसम अलर्ट : उत्तराखंड में 16 और 17 मई को फिर हो सकती है बारिश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 13 May 2017 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में गरमी के बीच बीच में हल्की बारिश का मौसम आगे भी बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब 16 और 17 मई को प्रदेश में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को थोड़ा राहत मिलेगी।

विभाग के अनुसार रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जबकि शेष प्रदेश में मौसम सूखा बना रहेगा। इधर, शनिवार को दून में चटख धूप देखने को मिली, इस कारण दून का अधिकतम तापमान शनिवार को सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.2 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को कई स्थानों पर बारिश हुई थी। देहरादून, मसूरी, रुदप्रयाग समेत कई स्थानों पर ओले भी गिरे थे। इससे मौसम में कुछ ठंठक महसूस हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें