फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर गोष्ठियों में छात्रों को किया जागरूक

पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर गोष्ठियों में छात्रों को किया जागरूक

नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए कोतवाली पुलिस ने एसबी कालेज ऑफ एजुकेशन व कालसी पुलिस ने एकलव्य स्कूल कालसी में गोष्ठियां आयोजित कीं। गोष्ठियों में पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को नशे...

पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर गोष्ठियों में छात्रों को किया जागरूक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए कोतवाली पुलिस ने एसबी कालेज ऑफ एजुकेशन व कालसी पुलिस ने एकलव्य स्कूल कालसी में गोष्ठियां आयोजित कीं। गोष्ठियों में पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को नशे से बचने की सलाह देते हुए उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि समाज में आज अधिकांश अपराधों की घटना के पीछे नशाखोरी है। जिससे युवा अपने कैरियर को बरबाद कर रहे हैं।एसबी कालेज में आयोजित गोष्ठी में सीओ विकासनगर चंद्रमोहन सिंह नेगी ने कहा कि नशे की लत से आज हमारे देश में युवा पीढ़ी बरबादी की ओर जा रही है। कहा कि हमारे समाज में तेजी से बढ़ती जा रही नशे की प्रवृति ने गांव से लेकर शहर के युवाओं के हंसते खेलते जीवन को बरबादी की कगार पर खड़ा कर दिया है। कोतवाल संदीप नेगी ने कहा कि समाज में आज जितने खतरनाक अपराध घट रहे हैं उनके मूल में नशे की प्रवृति का होना है। कहा कि हत्या, दुराचार, चोरी, आत्महत्या के अधिकांश मामलों के पीछे नशाखोरी है। युवाओं में बढती प्रवृति के चलते जहां युवा बरबाद हो रहा है वहीं मां बाप के सपनों को चूर कर रहे हैं। इस मौके पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी मनोज असवाल, प्रवक्ता प्रियंका जायसवाल, गुरप्रीत कौर, आयुसी ठाकुर,संतोष कुमार, शितिका डंग, मोहित चौहान, पवनदीप कौर, अमिता शर्मा, विद्या सहगल, जसमीत कौर, राकेश चंद्र, नीरज सैनी, भावना चावला, अमन शर्मा, एसआई जयकृत नेगी, अमरजीत कौर आदि मौजूद रहे। उधर कालसी एकल्वय स्कूल में प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र बडोनी ने कहा कि नशे की लत में युवा शराब पीकर वाहन चलाने से खुद भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और लोग भी उनका शिकार बनते हैं। कहा कि युवा देश का भविष्य है लेकिन यह भविष्य जा किस ओर रहा है। कहा कि युवा नशे की लत के कारण अपने घर परिवार व स्वयं को बरबाद करने के साथ ही देश के साथ भी धोखा कर रहे हैं। एसओ कालसी दिलबर नेगी ने कहा कि आज समाज में अधिकांश अपराध जैसे पारिवारिक हिंसा, लूट, डकैती,हत्या, चोरी जैसे जघन्य अपराधों की जड़ में नशाखोरी ही है। कहा कि युवाओं को नशे के प्रति जागरूक होकर स्वयं को बचाने के साथ ही युवा वर्ग को इसके पीछे भागने से रोकना होगा। इस मौके पर एसआई ललित मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें