फोटो गैलरी

Hindi Newsकविता पाठ में जीती आकृति पटवाल और पूर्वी जोशी

कविता पाठ में जीती आकृति पटवाल और पूर्वी जोशी

केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन कई प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें आकृति पटवाल और पूर्वी जोशी के काव्य पाठ सर्वश्रेष्ठ...

कविता पाठ में जीती आकृति पटवाल और पूर्वी जोशी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Oct 2016 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन कई प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें आकृति पटवाल और पूर्वी जोशी के काव्य पाठ सर्वश्रेष्ठ रहा।

दो दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी और राष्ट्रीय समाकलन शिविर का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय संगठन के सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त जेएस भंडारी ने किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के आठ विद्यालयों के दो सौ छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर भंडारी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय एफआरआई की अपनी एक विशेष छवि है, जिसे छात्र और शिक्षक और बेहतर बना रहे हैं। प्रधानाचार्य डा. चारू शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में डा.लालिमा वर्मा, एमबी चतुर्वेदी, पी.हांडू, बीसी कुनियाल, एसएस खरे, भारती राणा, सर्वेश्वर सिंह, बीएस सजवाण, महेश्वरी कनेरी, वंदना टम्टा, रीता इंद्रजीत सिंह बतौर निर्णायक मंडल शामिल हुए।

इन्होंने दर्ज की जीत

हिंदी काव्य पाठ जूनियर वर्ग में आकृति पटवाल(केवि आईएमए) प्रथम, वैष्णवी(केवि ओएलएफ) द्वितीय, करण राणा(केवि ओएफडी) तृतीय स्थान पर रहें। सीनियर वर्ग में पूर्वी जोशी(केवि ओएलएफ) प्रथम, उत्कर्ष(केवि आईएमए) द्वितीय और साक्षी बुड़ाकोटी(केवि वीरपुर) ने तृतीय स्थान हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में महिमा और मंथन चौधरी(केवी ओएलएफ) ने प्रथम, हरितिका और नीलम नेगी(केवि आईएमए) ने द्वितीय और अंजलि तड़ियाल व अखंड दत्ता(केवि ओएफडी) ने तृतीय स्थान हासिल किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें