फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रीय दलों के विरोध में मतदान करेगें गुरिल्ला

राष्ट्रीय दलों के विरोध में मतदान करेगें गुरिल्ला

उत्तरकाशी। तीन सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने पर गुरिल्ला संगठन ने कड़ी नाराजगी जताई है। आगामी विधानसभा चुनाव में गुरिल्लाओं ने राष्ट्रीय दलों के विरोध में मतदान करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार...

राष्ट्रीय दलों के विरोध में मतदान करेगें गुरिल्ला
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरकाशी। तीन सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने पर गुरिल्ला संगठन ने कड़ी नाराजगी जताई है। आगामी विधानसभा चुनाव में गुरिल्लाओं ने राष्ट्रीय दलों के विरोध में मतदान करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को कालीकमली धर्मशाला में गुरिल्ला संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई। गुरिल्लाओं ने कहा कि वह नियमितीकरण करने, 50 वर्ष से अधिक गुरिल्लाओं को सम्मानजनक पेंशन देने तथा मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलित हैं। सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे गुरिल्लाओं में भारी आक्रोश है। कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में समस्त बेरोजगारों को साथ लेकर राष्ट्रीय दलों के विरुद्ध प्रचार और मतदान करेंगे। बैठक में चमन लाल शाह, सुंदर लाल शाह, महावीर सिंह रावत, अनिता पंवार, पुष्पा राणा, राजेन्द्र प्रसाद, जयेन्द्र सिंह, वचन दास, चंद्रकला, बुद्धिराम मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें