फोटो गैलरी

Hindi Newsगोपेश्वर, गौचर से हवाई यात्रा सेवा शुरू

गोपेश्वर, गौचर से हवाई यात्रा सेवा शुरू

प्रदेश सरकार ने हवाई सेवा शुरू कर पर्वतीय जनपद चमोली को नए वर्ष की सौगात दी है। गौचर और गोपेश्वर से यात्री हवाई सेवा शुरू हो गई है। गौचर में छोटा जहाज पोचर तो गोपेश्वर में प्राइवेट कंपनी का...

गोपेश्वर, गौचर से हवाई यात्रा सेवा शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 Jan 2017 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने हवाई सेवा शुरू कर पर्वतीय जनपद चमोली को नए वर्ष की सौगात दी है। गौचर और गोपेश्वर से यात्री हवाई सेवा शुरू हो गई है। गौचर में छोटा जहाज पोचर तो गोपेश्वर में प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर सवारियों को लेकर आया और सवारियों को लेकर ही वापस गया। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा देहरादून में दोनों हवाई सेवाओं के उद्घाटन करने के बाद छह यात्रियों को लेकर पोचर गौचर पहुंचा। इसमें मंडी परिषद के अध्यक्ष पृथ्वी पाल चौहान और तीन अन्य व्यक्ति उतरे। गौचर से छह यात्रियों को लेकर हवाई जहाज देहरादून गया। गोपेश्वर में निजी कंपनी का यात्रा हेलीकॉप्टर विशाल डोभाल और एक अन्य को लेकर पहुंचा। दोनों स्थानों पर कांग्रेस के लोगों ने यात्रियों और पायलेट का फूलमालाओं से स्वागत किया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि गौचर में ट्रायल के बतौर निशुल्क और गोपेश्वर से पांच हजार रुपये प्रति यात्री के रूप में एक तरफा शुल्क होगा। वृद्धों, विकलांगों और मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी। यह हवाई यात्रा सेवा सप्ताह में दो दिन, मंगलवार व शुक्रवार को संचालित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें