फोटो गैलरी

Hindi Newsथराली में शराब के विरोध में महिलाओं का आंदोलन

थराली में शराब के विरोध में महिलाओं का आंदोलन

महिलाओं के शराब विरोधी मुहिम का असर थराली में भी व्यापक रूप से दिखने लगा है। जिला पंचायत सदस्य मीना फरसवाण एवं भावना रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने सोमवार को तिसरे दिन भी थराली बाजार में शराब की...

थराली में शराब के विरोध में महिलाओं का आंदोलन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Apr 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

महिलाओं के शराब विरोधी मुहिम का असर थराली में भी व्यापक रूप से दिखने लगा है। जिला पंचायत सदस्य मीना फरसवाण एवं भावना रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने सोमवार को तिसरे दिन भी थराली बाजार में शराब की दुकान पर नारेबाजी की। बाद में एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

पूर्व से ही तय कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10 बजे थराली के आस-पास के गांवों की महिलायें थराली स्थित शराब की दुकान पर एकत्र हुईं। यहां पर सरकार, प्रशासन एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ जोरजार नारेबाजी की। इस अवसर पर महेशी देवी,ललिता देवी, विमला देवी, मुन्नी दवी, शारदा देवी, कमला देवी, जगमोहन सिह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें