फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षा आचार्यों ने सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

शिक्षा आचार्यों ने सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

शिक्षा आचार्य संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शुक्रवार तक उनकी मागों को लेकर सरकार की तरफ से कोई सरकार सकारात्मक कदम नहीं उठता है तो संगठन बड़ा आंदोलन शुरू कर देगा। परेड ग्राउंड धरना...

शिक्षा आचार्यों ने सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा आचार्य संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शुक्रवार तक उनकी मागों को लेकर सरकार की तरफ से कोई सरकार सकारात्मक कदम नहीं उठता है तो संगठन बड़ा आंदोलन शुरू कर देगा। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर बुधवार को शिक्षा आचार्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा है कि वह लंबे समय से शिक्षा मित्र में समायोजन की मांग कर रहे हैं।

लेकिन सरकार उन्हें कोरे आश्वासन दे रही है। जिसे लेकर शिक्षा आचार्यों में भारी रोष है। धरना स्थल पर शिक्षा आचार्यों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही कहा कि संगठन अब लगातार रैली व प्रदर्शन का आयोजन करेगा। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह संघर्ष करते रहेंगे।

इस अवसर पर पूर्ण सिंह राणा, खेम सिंह, मोहम्मद शमशाद, रामकृष्ण, परविंद्र कुमार, प्रहलाद राम, रीमा रावत, रती राम, बीना देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें