फोटो गैलरी

Hindi Newsपर्वतीय टैक्सी महासंघ की बैठक 18 को रूद्रप्रयाग में

पर्वतीय टैक्सी महासंघ की बैठक 18 को रूद्रप्रयाग में

पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ की यहां बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर महासंघ की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में महासंघ की कुछ मांगों पर कार्यवाही के लिए सीएम का आभार भी प्रकट किया गया। इस...

पर्वतीय टैक्सी महासंघ की बैठक 18 को रूद्रप्रयाग में
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ की यहां बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर महासंघ की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में महासंघ की कुछ मांगों पर कार्यवाही के लिए सीएम का आभार भी प्रकट किया गया। इस मौके पर आगामी 18 दिसंबर को रुद्रप्रयाग में बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय भी लिया गया। टैक्सी-मैक्सी महासंघ के प्रांतीय सचिव महावीर बहुगुणा ने बताया कि बैठक में गढ़वाल मंडल के पांच पर्वतीय जिलों के यूनियनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने समस्त यूनियनों के पदाधिकारियों से उक्त बैठक में प्रात: दस बजे उपस्थित रहने की अपील की है। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण कंसवाल, उपाध्यक्ष गणेश सेमवाल, कोषाध्यक्ष राकेश बत्र्वाल, चंबा के अनिल बेलवाल, टिहरी के सुरेंद्र रावत, श्रीनगर के नत्थी सिंह बिष्ट, अरूण सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश राणा, हरीश भट्ट, वीरेंद्र सिंह, खुशाल सिंह, भूपेंद्र कठैत, गजपाल रावत, बृजमोहन रावत, राजेश खत्री, बिजेंद्र बिष्ट, सुंदरमणी, मोहन पुरी, गोपाल राणा, जय सिंह नेगी व महासंघ के संरक्षक कोतवाल सिंह नेगी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें