फोटो गैलरी

Hindi Newsखेलकूद में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

खेलकूद में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से थौलधार के राइंका कमांद में अंडर 14 व 17 वर्षीय बालक-बालिका ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पांच न्याय पंचायत के 100 से अधिक प्रतिभागियों...

खेलकूद में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Nov 2016 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से थौलधार के राइंका कमांद में अंडर 14 व 17 वर्षीय बालक-बालिका ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पांच न्याय पंचायत के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य चिंतामणी वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।बुधवार को पीआरडी की ओर से राइंका कमांद थौलधार में आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में सिद्धार्थ, आरती प्रथम, संजय, भारती द्वितीय, हिमांशु, मनीषा तृतीय, 400 मीटर में करिश्मा प्रथम, सरस्वती द्वितीय, मनीषा तृतीय रही। अंडर 17 लंबीकूद में गौरव, किरन प्रथम, प्रवीन, आनंदी द्वितीय, मो. मिसाद, भारती तृतीय रहे। कबड्डी बालिका व बालक वर्ग, खो-खो में बरवालगांव प्रथम, इडियान द्वितीय, कबडडी अंडर 17 बालक में बरवालगांव प्रथम, रामगांव द्वितीय रहे। इस मौके पर बीओपीआरडी सीएल शाह, प्रमुख विनीता, जय सिंह कठैत, कमल सिंह राणा, जीत सिंह गुसाईं, युद्धवीर पुंडीर आदि मौजूद रहे। चंबा में युवा सम्मेलन का आयोजननेहरु युवा केंद्र टिहरी की ओर से चंबा में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने किया। उन्होंने कहा कि टिहरी में जो विकास कार्य हुए हैं,उनसे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि युवाओं को अपनी क्षमताओं का विकास स्वरोजगार की ओर बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में संमृद्ध भारतीय मिशन सोसायटी की ओर से आयोजित त्रैमासिक कम्पयूटर कोर्स प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर प्रमुख आनंदी नेगी, युवा कल्याण उपाध्यक्ष रघुभाई जड़धारी, सुरेश गुसाईं, गौरव डोभाल, सुभाष सकलानी, विनोद सजवाण, देव सिंह गुसाईं, सत्यपाल गुसाईं, शक्ति जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें