फोटो गैलरी

Hindi Newsरावली महदूद में डेंगू के 20 मरीज और मिले

रावली महदूद में डेंगू के 20 मरीज और मिले

: नहीं थम रहा गांव में डेंगू का प्रकोप: जरूरी कदम उठाने की मांग कर रहे ग्रामीणबहादराबाद। हमारे संवाददाताबहादराबाद ब्लॉक के गांव रावली महदूद में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में...

रावली महदूद में डेंगू के 20 मरीज और मिले
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

: नहीं थम रहा गांव में डेंगू का प्रकोप: जरूरी कदम उठाने की मांग कर रहे ग्रामीणबहादराबाद। हमारे संवाददाताबहादराबाद ब्लॉक के गांव रावली महदूद में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में डेंगू के 20 नए मामले सामने आए हैं। एक सप्ताह पहले ही गांव में डेंगू के 30 मरीज मिले थे। डेंगू की रोकथाम के लिए यहां के निवासी स्वास्थ्य विभाग से जरूरी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन देने के बाद भी गांव में फॉगिंग, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इसी कारण गांव में बीमारी बढ़ रही है। बीते सप्ताह 30 मरीज मिलने के बाद 20 नए मरीज सामने आने से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। गुरुवार को फिर से ग्रामीणों ने सीएमओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों में भूपेंद्र सैनी, विपिन चौहान, विवेक चौहान आदि ने बताया कि पूरे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां फैल रही हैं। डेंगू से पीड़ित मरीजों में अमरीश, पूनम, सोनू, मंजीत, अशोक, झल सिंह, गुड्डू, आराध्य, रामचंद्र, रीता, गौरव, विष्णु, शगुन, बोरी, नीतू चौहान, सरबती, रेखा, सुखवीर चौहान आदि शामिल हैं। उनका इलाज हरिद्वार के अलावा देहरादून के अस्पतालों में भी चल रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में जल्द से जल्द मेडिकल टीम भेजकर डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने के साथ दवाओं का छिड़काव कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में संजीत कुमार, संदीप धीमान, गगन कुमार, कपिल त्यागी,पदम्, परमजीत, विनेश, तरुण, भूपेन कुमार, विनीत चौहान, संजय पाल आदि मौजूद रहे।रावली महदूद से लोगों की शिकायत मिली है। शुक्रवार को गांव में टीम भेजकर निरीक्षण किया जाएगा। कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।-डॉ.गुरुनाम सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, हरिद्वार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें