फोटो गैलरी

Hindi Newsवाणिज्य कर विभाग पर भड़के व्यापारी

वाणिज्य कर विभाग पर भड़के व्यापारी

: त्योहारी सीजन में छोटे व्यापारियों को नोटिस भेजकर परेशान करने का आरोप: महानगर व्यापार मंडल ने खड़खड़ी में विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शनहरिद्वार। वरिष्ठ संवाददातामहानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने...

वाणिज्य कर विभाग पर भड़के व्यापारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Oct 2016 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

: त्योहारी सीजन में छोटे व्यापारियों को नोटिस भेजकर परेशान करने का आरोप: महानगर व्यापार मंडल ने खड़खड़ी में विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शनहरिद्वार। वरिष्ठ संवाददातामहानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार को वाणिज्य कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। त्योहारी सीजन में नोटिस जारी कर छोटे व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। आगामी दिनों में विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में रविवार दोपहर व्यापारी खड़खड़ी में एकत्रित हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सुनील सेठी ने कहा कि छोटे व्यापारी सेल्स टैक्स के दायरे में नहीं आते। त्योहारी सीजन में उन्होंने इधर-उधर से पैसा इकट्ठा कर अपनी दुकानों में माल भरा है। अब विभाग माल के आधार पर उन्हें नोटिस भिजवाकर परेशान कर रहा है। सेठी ने आरोप लगाया कि बीते शनिवार को ऐसे व्यापारियों को नोटिस भेजा गया है। यह किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि विभाग ने छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न किया, तो अधिकारियों को बाजार में घुसने नहीं दिया जाएगा। खड़खड़ेश्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद गिरि, महामंत्री राजेश सुखीजा ने कहा कि विभाग को इस तरह की कार्यवाही करने से व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करनी चाहिए। बिना सूचना के इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है। विरोध जताने वालों में कविराज शर्मा, पंकज सुखीजा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, भूदेव शर्मा, सचिन अरोड़ा, अजय वाधवा, अमित जैन, सोनू सुखीजा, मनीष जैन, कपिल कुमार, विशाल मलिक, प्रमोद पाल, पंकज शर्मा, बलकेश, योगेश अरोड़ा, देव पांडेय आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें