फोटो गैलरी

Hindi Newsड्यूटी पर रहे पुलिसकर्मी, पत्नियों ने फोटो देख मनाया करवाचौथ

ड्यूटी पर रहे पुलिसकर्मी, पत्नियों ने फोटो देख मनाया करवाचौथ

: चांद निकलने के दौरान भी फील्ड में तैनात रहे पुलिसकर्मी: कड़ी ड्यूटी के बीच कम मिलता है करवाचौथ मनाने का मौकाहरिद्वार। हमारे संवाददाता करवाचौथ के दिन भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। पुलिस...

ड्यूटी पर रहे पुलिसकर्मी, पत्नियों ने फोटो देख मनाया करवाचौथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

: चांद निकलने के दौरान भी फील्ड में तैनात रहे पुलिसकर्मी: कड़ी ड्यूटी के बीच कम मिलता है करवाचौथ मनाने का मौकाहरिद्वार। हमारे संवाददाता करवाचौथ के दिन भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। पुलिस कर्मी रूटीन चेकिंग की ड्यूटी को भी नहीं भूले। बुधवार की रात उन्होंने करीब 100 लोगों के चालान किए। आर्यनगर चौक, चंद्राचार्य चौक, देवपुरा, ऋषिकुल सहित कई जगहों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। इस दौरान उनकी पत्नियों ने फोटो देखकर तो कहीं लाइव वीडियो कॉलिंग से अपना व्रत खोला। ज्वालापुर में तैनात प्रभारी कोतवाली नवीन सेमवाल कई वर्षों से पुलिस सेवा में हैं। उनकी पत्नी ने इस बार भी शादी की फोटो देखकर व्रत खोला। वह बताते हैं कि पिछले बीस साल में मात्र एक बार ही करवाचौथ के दिन घर पर रहे हैं। बताया कि उनकी पत्नी टिहरी में है। पिछले कई साल से चांद के सामने फोटो को देखकर अपना व्रत खोलती है। वहीं रेल चौकी प्रभारी पूरण सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भेजी। उसके बाद ही उनकी धर्मपत्नी ने अपना व्रत खोला। चांद निकलने के समय एसओ श्यामपुर प्रदीप सिंह तोमर रूटीन चेकिंग पर थे। एसओ ने बताया कि उन्हें तो यह भी याद नहीं है कि आखिरी बार कब पत्नी के साथ करवाचौथ मनाया था। रानीपुर कोतवाली के प्रभारी लखपत सिंह बुटोला को एक मामले की जांच के लिए शहर से बाहर जाना पड़ा। वह भी करवाचौथ पर अपनी पत्नी के पास नहीं रह पाए। रानीपुर कोतवाली में तैनात कुलेंद्र सिंह रावत भी चांद निकलने तक कोतवाली में ही मुस्तैद नजर आए। वहीं कई पुलिस कर्मी ऐसे भी रहे, जो दस मिनट में अपने घर से पत्नी का व्रत संपन्न कराकर वापस ड्यूटी पर पहुंच गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें