फोटो गैलरी

Hindi Newsकाव्य पाठ कर कवियों ने जमाया रंग

काव्य पाठ कर कवियों ने जमाया रंग

क से कविता श्रृंखला के तहत आयोजित किया काव्य सम्मेलनमशहूर कवि बेकल उत्साही के निधन पर जताया शोकश्रीनगर। हमारे संवाददाताक से कविता श्रृंखला के अंतर्गत यहां डालमिया धर्मशाला में काव्य सम्मेलन आयोजित...

काव्य पाठ कर कवियों ने जमाया रंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 04 Dec 2016 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

क से कविता श्रृंखला के तहत आयोजित किया काव्य सम्मेलनमशहूर कवि बेकल उत्साही के निधन पर जताया शोकश्रीनगर। हमारे संवाददाताक से कविता श्रृंखला के अंतर्गत यहां डालमिया धर्मशाला में काव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर कवियों ने काव्य पाठ की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले मशहूर कवि बेकल उत्साही के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके द्वारा साहित्य सेवा को उल्लेखनीय बताया। डालमिया धर्मशाला में आयोजित काव्य सम्मेलन में कवि डा. प्रकाश चमोली ने छांदसी काव्य की सर्जन के लिए भाव को शिल्प आधार दे शारदे--, बीना बैंजवाल ने बांट देना मेरे ठहाके--, नयन कोठियाल ने यू बिगड़े हालात में--, राजेंद्र कपरूवाण ने सीट जटा उर बाह--, डा. आरपी थपलियाल ने प्रिय मोदी बाबू--, भगवान प्रसाद घिल्डियाल ने केरल से कारगिल घाटी--, विमल बहुगुणा ने नाम अजामिल से खल--, देवेंद्र उनियाल ने दोनों रहते एक न--, वीरेंद्र रतूड़ी ने तुम अपनी हो जग--, मनोज कंडियाल ने भीगे होंठो से--,माधुरी नैथानी ने जीवन अपना तू--,जयकृष्ण पैन्यूली ने चंगो चारो धाम--, नीरज नैथानी ने छिप-छिप कर-- कविता का पाठ किया। मौके पर बृजमोहन मेवाड़, सुधीर भट्ट, भूपेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें