फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्य में 680 अति व 1300 संवेदनशील बूथ

राज्य में 680 अति व 1300 संवेदनशील बूथ

हरिद्वार व ऊधमिसंहनगर के सभी विस क्षेत्र अति संवेदनशीलदेहरादून। विशेष संवाददाताउत्तराखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर 126 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां मांगी गई हैं। उधर, राज्य में...

राज्य में 680 अति व 1300 संवेदनशील बूथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Jan 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार व ऊधमिसंहनगर के सभी विस क्षेत्र अति संवेदनशील

देहरादून। विशेष संवाददाता

उत्तराखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर 126 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां मांगी गई हैं। उधर, राज्य में फिलहाल 680 अति संवेदनशील और 1300 संवेदनशील बूथ (पोलिंग स्टेशन) चिन्हित किए हैं।

पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. नसीम जैदी के दौरे के वक्त सीईओ और आईजी (कानून व्यवस्था) ने आयोग के अफसरों को यह प्रस्ताव सौंपा था। पुलिस महानिरीक्षक दीपम सेठ ने बताया कि राज्य के 43 विधान सभा क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ हैं। हरिद्वार और ऊधमिसंहनगर दो ऐसे जिले हैं, जिनके सभी विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित किए हैं।

इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, घनशाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, टिहरी, चकराता, रायपुर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, कोटद्वार, धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, भीमताल, हल्द्वानी और रामनगर ‌विधानसभा क्षेत्र के कुछ बूथ अति व संवेदनशील में शामिल किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने निरोधात्मक कारवाई शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।

----------------------

जनपदवार मतदाताओं को ब्योरा

जनपद पुरुष महिला जेंडर कुल

उत्तरकाशी 1,10,804 1,03,500 0 2,14,304

चमोली 1,45,894 1,38,287 07 2,84,188

रुद्रप्रयाग 87,645 89,025 0 1,71,740

टिहरी 2,50,303 2,34,378 02 4,84,683

देहरादून 7,12,301 6,27,952 29 13,40,282

हरिद्वार 6,92,960 5,91,531 90 12,86,075

पौड़ी 2,72,621 2,63,877 09 5,36,507

पिथौरागढ़ 1,78,552 1,80,841 01 3,59,394

बागेश्वर 1,01,969 99,340 00 1,86,407

अल्मोड़ा 2,65,131 2,55,975 03 5,21,109

चंपावत 96,681 87,756 00 1,84,437

नैनीताल 3,67,061 3,27,450 05 6,92,883

यूएसनगर 5,83,650 5,15,367 03 10,99,020

------------------------------------------------------------------

कुल 38,65,572 35,15,279 149 73,81,000

नोट: मतदाताओं की यह संख्या अक्तूबर, 16 के अनुसार है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें