फोटो गैलरी

Hindi Newsहरिद्वार में पांच से नौ नवंबर तक गंगा महोत्सव

हरिद्वार में पांच से नौ नवंबर तक गंगा महोत्सव

: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गंगा जागरूकता को चलेगा अभियान: स्थानीय के साथ राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां देंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांहरिद्वार वरिष्ठ संवाददाताहरिद्वार नागरिक मंच की ओर से आगामी पांच...

हरिद्वार में पांच से नौ नवंबर तक गंगा महोत्सव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गंगा जागरूकता को चलेगा अभियान: स्थानीय के साथ राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां देंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांहरिद्वार वरिष्ठ संवाददाताहरिद्वार नागरिक मंच की ओर से आगामी पांच से नौ नवंबर तक विराट गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय प्रतिभाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए मंच अध्यक्ष सतीश जैन और महामंत्री देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच नवंबर को हरकी पैड़ी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंच के मुख्य संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। सचिव सुनील बत्रा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, शांतिकुंज प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या, स्वामी अच्युतानंद तीर्थ, स्वामी ललितानंद गिरि करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सांसद भगत सिंह कोश्यारी, मेयर मनोज गर्ग, नगर विधायक मदन कौशिक सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। कलाकारों में एमजे-5 ग्रुप, अनुराधा पोडवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, नलिनी कमलिनी आदि प्रस्तुतियां देंगी। समापन पर स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण सहित कई संत-महंत उपस्थित रहेंगे। गंगा और समाज के प्रति जीवन समर्पित करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष प्रो. पीएस चौहान, महामंत्री देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें