फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रत्याशी चयन के लिए कोर कमेटी गठित

प्रत्याशी चयन के लिए कोर कमेटी गठित

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष जेपी पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और उत्तराखंड क्रांति दल से राज्य आंदोलनकारियों के लिए पांच-पांच टिकट मांगे जाएंगे। टिकट नहीं...

प्रत्याशी चयन के लिए कोर कमेटी गठित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Dec 2016 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष जेपी पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और उत्तराखंड क्रांति दल से राज्य आंदोलनकारियों के लिए पांच-पांच टिकट मांगे जाएंगे। टिकट नहीं मिलने की स्थिति में समिति अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। प्रत्याशी चयन के लिए समिति ने कोर कमेटी गठित कर दी है। जेपी पांडेय ने बताया कि राजनीतिक दलों ने यदि राज्य आंदोलनकारियों को टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय प्रत्याशी खड़े किये जाएंगे। इसके लिए 21 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई है। कमेटी का प्रभारी समिति के केंद्रीय संयोजक नंदन सिंह रावत को बनाया गया है। सदस्यों में समिति अध्यक्ष जेपी पांडेय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नेगी, केंद्रीय उपाध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, इंद्रदत्त शर्मा, केंद्रीय महामंत्री नवीन नैथानी, सचिव जानकी गोस्वामी, एमएस असवाल, महेश गौड़, जेएस पावेल, जगमोहन सिंह, बीएस नेगी, जेएस राणा, हरिकृष्ण भट्ट, थामेश्वर कुकरेती, दिगम्बर सती, दिनेश तिवारी, जेएस चिलवाल, पीएस रावत, राजेंद्र भंडारी, राजू शर्मा को शामिल किया गया है। जेपी पांडेय ने बताया कि पहले चरण में कमेटी 30 प्रत्याशियों का चयन करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें