फोटो गैलरी

Hindi Newsपानी की समस्या को लेकर जल संस्थान मुख्यालय में प्रदर्शन

पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान मुख्यालय में प्रदर्शन

राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी की समस्या गड़बड़ाने से नाराज लोगों ने नेहरू कॉलोनी स्थित जल भवन में प्रदर्शन कर मुख्य महाप्रबंधक का घेराव किया। लोगों का आरोप था कि जल संस्थान की...

पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान मुख्यालय में प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 25 May 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी की समस्या गड़बड़ाने से नाराज लोगों ने नेहरू कॉलोनी स्थित जल भवन में प्रदर्शन कर मुख्य महाप्रबंधक का घेराव किया। लोगों का आरोप था कि जल संस्थान की अधूरी पेयजल योजनाओं से पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है।

पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में राजपुर रोड विधानसभा के लोग जल संस्थान मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। पूर्व विधायक का कहना था कि जेएनएनयूआरएम योजना के तहत डालनवाला में दो ट्यूबवेल, बलबीर रोड, डीएल रोड व जीजीआईसी राजपुर रोड में रिजर्व टैंक तैयार हैं। लेकिन इनका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा। बिजली कटौती के कारण कई इलाकों में ट्यूबवेल ठीक तरह से संचालित नहीं हो पा रहे। ऐसे में जनरेटर उपलब्ध कराए जाएं। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन के लिए तत्कालीन सीएम द्वारा जो घोषणाएं की गई। उन पर काम शुरू नहीं किया जा रहा। चुक्खुवाला, पीएनटी कालोनी, खुड़बुड़ा, कांवली रोड, तिलक रोड, अखाड़ा मौहल्ला, घोसी गली, इंद्रेश नगर, इंद्रा कॉलोनी, मन्नूगंज, डीएल रोड, गांधी रोड, मोती बाजार, डांडीपुर में गंदे पानी की शिकायतों पर जल संस्थान ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। संजय कॉलोनी, डीएल रोड, ईसी रोड, नई बस्ती चंदर रोड, चुक्खुवाला में ट्यूबवेल का काम अधर में है। उन्होंने मुख्य बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट से निपटने के लिए वाटर प्यूरिफायर वाटर कूलर लगाने की भी मांग की। सीजेएम एसके गुप्ता ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद अर्जुन सोनकर, सोमप्रकाश वाल्मीकि, राजेन्द्र नवानी, सुनील बांगा, देविका रानी, तरूण मारवाह, दीपा चौहान, देवेन्द्र कौर, संगीता गोदियाल, तजेन्द्र कौर, निर्मला देवी, जहांगीर खान, मुकेश सोनकर, मुकेश प्रजापति, ओमी यादव, राजेश चंदेल, उदयवीर मल्ल, मधु थापा, गुलशन सिंह, राजेन्द्र खन्ना, संजय सिंह, सौरभ सचदेव समेत विभागीय अधिकारी जीएम प्रशासन नीलिमा गर्ग, ईई यशवीर मल्ल, भूपेन्द्र चौहान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें