फोटो गैलरी

Hindi Newsकार्रवाई की मांग लेकर कनखल थाना घेरा

कार्रवाई की मांग लेकर कनखल थाना घेरा

: खम्बे में बांधकर पिटाई करने का लगाया आरोप हरिद्वार। हमारे संवाददाताबुधवार की देर रात हुए मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों कनखल थाना का घेराव किया। मारपीट करने वालों के...

कार्रवाई की मांग लेकर कनखल थाना घेरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

: खम्बे में बांधकर पिटाई करने का लगाया आरोप हरिद्वार। हमारे संवाददाताबुधवार की देर रात हुए मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों कनखल थाना का घेराव किया। मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को आश्वासन देकर बमुश्किल मामला शांत कराया।जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुमारघेड़ा निवासी दयाराम अपने घर के बाहर बैठा था। तभी दूसरे ओर से आ रहे दो युवक आपस में गाली-गलौच कर रहे थे। दयाराम ने दोनों को शांत होने के लिए कहा तो दोनों युवकों ने मिलकर दयाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी पड़ोसी अरुण ने आकर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद मारपीट करने वाले युवक अपने कुछ साथियों के साथ दयाराम के घर आ धमके और उसको घर से निकालकर मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले वाले भी एकत्रित हो गए और मारपीट कर रहे युवकों को खदेड़ दिया। दयाराम का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे खम्बे से बांधकर उसके साथ मारपीट की। गुरुवार की सुबह कनखल थाने पहुंचकर मोहल्लेवासियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने आश्वसन देकर शांत कराया। और मारपीट करने वालों को पकड़ने की बात कही। कनखल थाना प्रभारी भगत दास ने बताया कि शिकायत मिली है। मारीपट करने वालों के यहां दबिश दी गई थी। झगड़ा करने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें