फोटो गैलरी

Hindi Newsभुइयांडीह और आदित्यपुर में आयकर सर्वे

भुइयांडीह और आदित्यपुर में आयकर सर्वे

विधानसभा चुनाव के 11 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को ओएनजीसी के सभागार में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 40 कर्मचारी नदारद रहे। अपर जिलाधिकारी वित्त व नोडल अधिकारी...

भुइयांडीह और आदित्यपुर में आयकर सर्वे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Mar 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव के 11 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को ओएनजीसी के सभागार में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 40 कर्मचारी नदारद रहे।

अपर जिलाधिकारी वित्त व नोडल अधिकारी प्रशिक्षण वीर सिंह बुदियाल और उप निदेशक क्षिश यूडी गोस्वामी तता जिला पंचायत राज अधिकारी एम जफर खान की मौजूदगी में मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। 200 माइक्रो आब्जर्वरों में से 19 और 180 सुपरवाईजरों में से 10 तक 180 मतगणना सहायकों में से 11 कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण बुदियाल ने मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया को डिस्पले बोर्ड में भी बताया। ईवीएम, पोस्टल बैलेट और वीवी पैट मशीनों में मतगणना के कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि दूसरे चरण में 8 मार्च को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुपस्थित कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण में शामिल होना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें