फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएम ने दफ्तर पहुंच निपटाई फाइलें

सीएम ने दफ्तर पहुंच निपटाई फाइलें

सचिव वित्त को लेखानुदान व बजट दोनों के तैयारियों की दी सलाहदेहरादून। विशेष संवाददातामुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को सचिवालय दफ्तर पहुंच अफसरों को चौंका दिया। एक घंटे दफ्तर में बैठ उन्होंने लगभग...

सीएम ने दफ्तर पहुंच निपटाई फाइलें
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सचिव वित्त को लेखानुदान व बजट दोनों के तैयारियों की दी सलाहदेहरादून। विशेष संवाददातामुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को सचिवालय दफ्तर पहुंच अफसरों को चौंका दिया। एक घंटे दफ्तर में बैठ उन्होंने लगभग एक सौ फाइलें निपटाई। दोपहर 12 बजे सीएम ने सचिवालय स्थित दफ्तर जाने का कार्यक्रम तय किया। कार्यालय स्टॉफ को इसकी जानकारी दे दी गई पर ज्यादात्तर अफसरों को इसकी भनक नहीं थी। लगभग दो बजे सीएम रावत सचिवालय पहुंचे तो परिसर में टहल रहे कार्मिक भी हक्के-बक्के रह गए। हालांकि, इस दौरान लंच का वक्त था और ज्यादात्तर अफसर दफ्तरों में नहीं थे। लंच के बाद अफसर जब वापस लौटे तो सीएम के आने की सूचना से चौंक उठे।सीएम के पहुंचने पर सचिव वित्त व आपदा प्रबंधन अमित नेगी चौथे तल पहुंचे। रावत करीब एक घंटे तक दफ्तर में फाइलों को निपटाने में व्यस्त रहे। हालांकि, इस दौरान वहां खास चहल-पहल नहीं दिखाई दिया। बकौल, सीएम लगभग सौ ऐसी फाइलें निपटाई, जो पॉलिसी मैटर से हटकर थे। सीएम ने सचिव आपदा नेगी को दैवीय आपदा और भूकंप के बाद की स्थितियों से निपटने को पुख्ता तैयारियां करने को कहा।उन्होंने सचिव (वित्त) नेगी को कहा कि मार्च में बजट पारित होना है। जो भी सरकार आएं उसी को इस पर निर्णय लेना है, लेकिन वे लेखानुदान और बजट दोनों की तैयारियों को लेकर चले, ताकि अचानक कोई नई मुसीबत का सामना न करना पड़े। बाद में उन्होंने प्रमुख सचिव (सीएम) आनंदबर्द्धन को दफ्तर बुलाया और उन्हें भी दिशा-निर्देश दिए। ----------------केंद्र को बजट रिलीज करने को लिखें पत्रसीएम रावत ने प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) आनंदबर्द्वन को विभिन्न योजनाओं के रुके बजट को रिलीज करने के लिए केंद्र को पत्र लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में बजट उपलब्ध न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव को संबंधित मंत्रालयों को पत्र भेजने को कहा।----------विकास के रूटीन कार्य होते रहें, इसीलिए सचिवालय दफ्तर पहुंच ऐसी जरूरी फाइलों का निस्तारण किया। पॉलिसी मैटर पर तो आचार संहिता के चलते कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता है।हरीश रावतमुख्यमंत्री

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें