फोटो गैलरी

Hindi Newsनौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की जांच शुरू

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की जांच शुरू

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला युवक प्रोफेशनल ठग है। इससे पहले भी अन्य राज्यों में युवक ने कई तरह की ठगी को अंजाम दिया है।...

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की जांच शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 08 Jan 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला युवक प्रोफेशनल ठग है। इससे पहले भी अन्य राज्यों में युवक ने कई तरह की ठगी को अंजाम दिया है। बीती दिनों हरिद्वार के कई युवाओं के साथ रेलवे, सचिवालय सहित कई अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवाओं ने संबंधित विभाग से भर्ती की जानकारी ली। इसके बाद युवाओं ने नौकरी के नाम पर ठगने वाले युवक के अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी फरार हो गया। इसकी शिकायत युवाओं ने एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में की थी। मामले की जांच संबंधित थाना क्षेत्र को भेजी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला प्रोफेशनल ठग है। एक परिजन ने बताया कि इससे पूर्व युवक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठगी कर चुका है। बताया जा रहा है कि युवक कई ओर युवाओं को भी अपना शिकार बनाने वाला था। इससे पहले ही ठगी का पर्दाफाश हो गया। एसपी सिटी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ठगी करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें