फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दिया धरना

उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दिया धरना

रिक्त पदों को पदोन्नति के जरिए भरने सहित अन्य मांगों को लेकर रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दून सहित पूरे गढ़वाल मंडल में धरना प्रदर्शन किया। यूनियन ने मांगे पूरी होने तक आरएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन...

उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दिया धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रिक्त पदों को पदोन्नति के जरिए भरने सहित अन्य मांगों को लेकर रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दून सहित पूरे गढ़वाल मंडल में धरना प्रदर्शन किया। यूनियन ने मांगे पूरी होने तक आरएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया।

गुरुवार को यूनियन के लोग गांधी रोड स्थित आरएम कार्यालय में एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्रपाल ने कहा कि वो सभी कर्मचारियों को पद के अनुरूप काम लिए जाने, 21 यात्री बिना टिकट प्रकरण में बहाल कर्मचारियों को फिर से जांच करने, अनुशासनिक प्रकरणों के मामलों में एकरूपता लाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में क्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्रपाल, क्षेत्रीय मंत्री हरी सिंह, रवि पचौरी, रविंद्र भगत, रमेश कुमार, जगदीश बहुगुणा, गोपाल पंत, विष्णुदत्त त्यागी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें