फोटो गैलरी

Hindi Newsरोडवेज कर्मियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

रोडवेज कर्मियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

- 300 स्थाई चालकों की भर्ती समेत अन्य मांगों पर कर रहे हैं आंदोलनदेहरादून। कार्यालय संवाददातापरिवहन निगम कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांग पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना मसूरी बस स्टैंड पर...

रोडवेज कर्मियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 26 Nov 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- 300 स्थाई चालकों की भर्ती समेत अन्य मांगों पर कर रहे हैं आंदोलनदेहरादून। कार्यालय संवाददातापरिवहन निगम कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांग पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना मसूरी बस स्टैंड पर दूसरे दिन जारी रहा। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि धरने के आखिरी दिन आज मांगों पर समाधान नहीं हुआ तो जल्द हड़ताल की जाएगी।रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मसूरी बस स्टैंड पर चल रहे परिषद के धरने में महामंत्री रामचंद्र रतूड़ी ने कर्मचारियों की समस्या उठाईं। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को महीने का वेतन एक तारीख के बजाए 20 तारीख तक भी नहीं मिलता है। उन्होंने नई बस खरीदे जाने के बाद पूरी बसों का संचालन नहीं होने पर रोडवेज में 300 चालकों की स्थाई भर्ती पर लगी रोक हटकार, जल्द भर्ती पूरी कराने की मांग उठाई। मौके पर आउटसोर्स कर्मचारियों को भी स्थाई नियुक्ति देने की मांग उठी। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द कर्मचारियों मांग नहीं मानी गई तो कर्मचारी हड़ताल करेंगे। मौके पर रमेश प्रसाद शर्मा, प्रेम सिंह रावत, दिनेश गुसाईं, विपिन विजलवाण, अनुराग नौटियाल, दिनेश पंत, मेजपाल, आनंदपाल, संतकुमार त्यागी, वेदप्रकाश, मोहन सिंह, राकेश पेटवाल, अखिल डोभाल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें