फोटो गैलरी

Hindi Newsसीतामढ़ी में वाजिब वेतन के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक

सीतामढ़ी में वाजिब वेतन के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक

टीईटी व एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ डुमरा प्रखंड इकाई के बैनरतले शिक्षक शनिवार को समान काम का समान वेतनमान आदि मांग को ले सड़क पर उतर आए। नियोजित शिक्षकों ने प्रदेश इकाई के आह्वान पर मुख्यालय...

सीतामढ़ी में वाजिब वेतन के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 26 Nov 2016 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

टीईटी व एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ डुमरा प्रखंड इकाई के बैनरतले शिक्षक शनिवार को समान काम का समान वेतनमान आदि मांग को ले सड़क पर उतर आए। नियोजित शिक्षकों ने प्रदेश इकाई के आह्वान पर मुख्यालय डुमरा स्थित डीईओ कार्यालय के सामने मुख्य पथ पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा सरकार विरोधी नारेबाजी की।

इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो गया। मौके पर संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि समान काम का समान वेतन व एक समान सेवाशर्त मिलने तक संघ द्वारा संघर्ष जारी रहेगा। वही संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह ने सरकार पर नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास वंचित अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुमीत कुमार, रितेश कुमार, जुगतलाल राम, मो. मुजीब, दिगम्बर झा, श्रवण कुमार, ममता गुप्ता, शिवाणी कुमारी, बैजू चौधरी, अनिल कुमार, राहुल कुमार, मंजीत मेहता आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें