फोटो गैलरी

Hindi Newsमैं परिपक्वता की तरफ बढ़ रहा हूं : कुक

मैं परिपक्वता की तरफ बढ़ रहा हूं : कुक

भारत के खिलाफ बीते टेस्ट सीरीज के दौरान लॉर्डस टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक की आलोचना बेहद तीखा स्वर ले चुकी थी और आगे के मैच उनके भविष्य को तय करने वाले माने जा रहे थे। लॉर्डस टेस्ट...

मैं परिपक्वता की तरफ बढ़ रहा हूं : कुक
एजेंसीSun, 24 Aug 2014 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के खिलाफ बीते टेस्ट सीरीज के दौरान लॉर्डस टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक की आलोचना बेहद तीखा स्वर ले चुकी थी और आगे के मैच उनके भविष्य को तय करने वाले माने जा रहे थे।

लॉर्डस टेस्ट में मिली हार इंग्लैंड की पिछले नौ मैचों में सातवीं हार थी। लेकिन लॉर्डस टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने बिल्कुल पलटवार करते हुए भारत को लगातार तीन मैचों में हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। यहां तक कि उन्होंने भारत को लगातार दो टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से हराया।

यह सीरीज कप्तान कुक के लिए बेहद अहम साबित हुआ और अब न सिर्फ कुक का खोया हुआ आत्मविश्वास वापस आ चुका है, बल्कि वह भविष्य में खुद को बेहतर कप्तान के तौर पर साबित करने के लिए कृतसंकल्पित भी हैं।

समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ में प्रकाशित साक्षात्कार में कुक ने टेस्ट सीरीज में टीम की वापसी पर कहा, ‘‘लॉर्डस टेस्ट के बाद मैं अपनी पत्नी एलिस के पास बेडफोर्डशायर चला गया और उससे कहा कि मैं कप्तानी छोड़ना चाहता हूं। लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे कप्तान पद पर बने रहने के लिए कहा।’’

कुक ने कहा, ‘‘वास्तव में हम अपने भविष्य के लिए लड़ रहे थे। हमारे दिमाग में साफ हो चुका था कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। मैंने कहा कि हमें यह सीरीज जीतना ही होगा।’’

गौरतलब है कि दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न कई बार कुक की आलोचना करते सुने गए। वॉर्न ने कुक की ‘नकारात्मक, उबाऊ, बेहद घटिया,’ कहकर आलोचना की और यहां तक कहा डाला कि ‘‘मैंने इससे घटिया कप्तानी नहीं देखी।’’

तीसरे टेस्ट में कुक 95 रनों पर आउट हो गए थे। यह पिछले एक वर्ष में उनका सर्वोच्च स्कोर था। कुक से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करने को बेताब थे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ खुद को अच्छा दिखाना भर नहीं चाहता था, बल्कि मैं अपनी टीम के लिए कुछ करना चाहता था।’’

कुक ने कहा, ‘‘जब चारो तरफ से मेरी आलोचना हो रही थी, तब भी मुझे पूरा विश्वास था कि मैं अपनी कप्तानी में सुधार कर सकता हूं। और मैं अब भी मानता हूं कि मैं अपनी कप्तानी को और बेहतर करूंगा। मुझे यही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें