फोटो गैलरी

Hindi Newsबीसीसीआई दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा: जेटली

बीसीसीआई दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा: जेटली

बीसीसीआई उपाध्यक्ष और बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति के सदस्य अरुण जेटली ने कहा कि जो भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता का दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई...

बीसीसीआई दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा: जेटली
Mon, 27 May 2013 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई उपाध्यक्ष और बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति के सदस्य अरुण जेटली ने कहा कि जो भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता का दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
 
आईपीएल की संचालन परिषद के भी सदस्य जेटली ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही स्वंतत्र और उचित जांच करायी जायेगी। जेटली से जब स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधक और सुरक्षा इकाई इन मामलों को देख रही है।
 
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई को 15 दिन की समय सीमा दी है। यह अपनी रिपोर्ट सौपेगी जो अनुशासनात्मक समिति के समक्ष प्रस्तुत होगी। आश्वस्त रहिये कि जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें