फोटो गैलरी

Hindi Newsइंग्लैंड के मुख्य कोच बनना चाहते हैं जाइल्स

इंग्लैंड के मुख्य कोच बनना चाहते हैं जाइल्स

पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज एश्ले जाइल्स को बीते साल नवम्बर में इंग्लैंड की वनडे और ट्वेंटी-20 टीम का कोच नियुक्त किया गया था और अब वे एंडी फ्लॉवर के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने की इच्छा...

इंग्लैंड के मुख्य कोच बनना चाहते हैं जाइल्स
एजेंसीSun, 02 Mar 2014 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज एश्ले जाइल्स को बीते साल नवम्बर में इंग्लैंड की वनडे और ट्वेंटी-20 टीम का कोच नियुक्त किया गया था और अब वे एंडी फ्लॉवर के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने की इच्छा रखते हैं।

जाइल्स इन दिनों इंग्लिश टीम के साथ कैरेबियाई दौरे पर हैं। जाइल्स ने कहा कि उनके लिए यह काम करियर का अब तक का सबसे बड़ा काम होगा और वह इस मौके को हाथ से निकलने नहीं देना चाहते।

समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ ने जाइल्स के हवाले से लिखा है, ‘‘यह क्रिकेट का सबसे बड़ा पद है। मैं इंग्लैंड कोच बनने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहता लेकिन इस सम्बंध में अंतिम फैसला बोर्ड को करना है। मेरे हाथ में कुछ नहीं है।’’

जाइल्स मानते हैं कि वह इस पद की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में काम कर सकते हैं।

बकौल जाइल्स, ‘‘मैं यह काम कर सकता हूं लेकिन करूंगा या नहीं, इसका फैसला बोर्ड के अधिकारियों को करना है। मैं कैरेबियाई दौरे और बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप को अपने लिए भी अहम मानता हूं कि क्योंकि इनके जरिए मैं अपना दावा पेश कर सकूंगा।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें