फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी कड़ी चुनौती : वॉटसन

भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी कड़ी चुनौती : वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बुधवार को कहा कि दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी टीम घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए भारतीय टीम को बेहद कड़ी चुनौती...

भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी कड़ी चुनौती : वॉटसन
एजेंसीThu, 16 Oct 2014 11:08 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बुधवार को कहा कि दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी टीम घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए भारतीय टीम को बेहद कड़ी चुनौती देगी।

भारतीय टीम दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चार से आठ दिसंबर के हीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम 10 वर्ष बाद खेलेगी।

इसके अलावा 12 से 16 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट एडीलेड में, 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न में और अगले वर्ष तीन से सात जनवरी के बीच चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के बाद त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला करेगा। त्रिकोणीय सीरीज 16 जनवरी से शुरू होगी।

समाचार पत्र ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने वॉटसन के हवाले से कहा, ‘‘उम्मीद है कि पिच हमारे खेल के अनुरूप तैयार किया जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम भी अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाती है।’’

वॉटसन ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी हैं, खासकर उनके पास कई बेहतर बल्लेबाज हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें बिल्कुल अलग चुनौती का सामना करना पड़ेगा।’’

वॉटसन इन दिनों पिंडली में लगी चोट से परेशान चल रहे हैं और उपचार ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहद सफल चल रहा हूं। मैं परिणामों की परवाह किए बगैर मैदान में उतरूंगा।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें