फोटो गैलरी

Hindi Newsजब हुमा का नाम पढ़ते ही परेशान हो गए युवराज सिंह

जब हुमा का नाम पढ़ते ही परेशान हो गए युवराज सिंह

क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति लड़कियों की दीवानगी तो आम है, लेकिन युवराज सिंह की बात करें तो उनकी फैन लिस्ट में ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं। एक महिला फैन ने युवराज सिंह के लिए कुछ ऐसा किया कि सब चौंक...

जब हुमा का नाम पढ़ते ही परेशान हो गए युवराज सिंह
एजेंसीThu, 14 May 2015 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति लड़कियों की दीवानगी तो आम है, लेकिन युवराज सिंह की बात करें तो उनकी फैन लिस्ट में ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं। एक महिला फैन ने युवराज सिंह के लिए कुछ ऐसा किया कि सब चौंक गए।

हुमा अंजुम नाम की इस महिला फैन ने युवराज से मिलने के लिए अनोखा ही तरीका खोज निकाला। और यह तरीका काम भी कर गया।

हुमा ने यूसी ब्राउजर के एक क्विज़ में युवराज सिंह के साथ आलिया भट्ट और श्रृद्धा कपूर के साथ अपना भी नाम जोड़ दिया था। हुमा यूसी ब्राउजर में प्रोडक्ट मैनेजर पद पर काम करती हैं। इतना ही नहीं और जब कोई इस क्वीज़ का जवाब देखने जाता तो उसे जवाब में बेस्ट जोड़ी खुद हुमा के साथ ही नजर आती। असल में इस फेन ने क्विज का प्रोग्राम ऐसा ही बनाया गया था कि हमेशा उत्तर हुमा का नाम ही आता था।

ट्विटर पर भी इस क्विज़ को लेकर हल्ला मच गया। खुद युवराज भी इस उत्तर को देखकर हैरान रह गए और आखिर उन्होंने खुद ट्वीट कर इस पर पूछा कि 'कोई बताएगा ये हुमा कौन है'। इसके बाद यूसी ब्राउजर ने ट्वीट कर के मांफी मांगी और कहा कि वे उस सवाल को हटा रहे हैं और हुमा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। photo1

तब हुमा अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया जिसमें उनका युवराज के प्रति प्यार साफ नजर आया। इस वीडियो में युवराज से अपने किए की माफी मांगने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती है कि वह युवराज की बहुत बड़ी फेन हैं। हुमा ने इस वीडियो में यह भी बताया कि क्विज के ऑप्शन्स में खुद उन्होनें ऐसा किया था। उसके पास सिवाय इसके कोई और रास्ता नहीं था अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने का।

युवराज ने ट्वीट कर कहा कि यूसी ब्राउजर को क्रिकेट पर धयान देना चाहिए और ना कि उनकी नीजी जिंदगी पर। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस क्रज़ी फैन से मिलना चाहेंगे। photo2 photo3

खैर हुमा युवराज सिंह से मिलीं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी फोटो भी शेयर की। photo4 

देखें वीडियो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें