फोटो गैलरी

Hindi Newsकैरेबियाई टीम के फैसले से सैमुएल्स ने किनारा किया

कैरेबियाई टीम के फैसले से सैमुएल्स ने किनारा किया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) द्वारा किए गए विवादित ‘कलेक्टिव बार्गेनिंग एग्रीमेंट’ से निपटने के लिए भारत दौरा बीच में छोड़ने वाले कैरेबियाई खिलाड़ियों ने जहां कानूनी लड़ाई...

कैरेबियाई टीम के फैसले से सैमुएल्स ने किनारा किया
एजेंसीSat, 25 Oct 2014 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) द्वारा किए गए विवादित ‘कलेक्टिव बार्गेनिंग एग्रीमेंट’ से निपटने के लिए भारत दौरा बीच में छोड़ने वाले कैरेबियाई खिलाड़ियों ने जहां कानूनी लड़ाई लड़ने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, वहीं बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स ने इससे किनारा कर लिया है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, असंतुष्ट खिलाड़ियों के प्रवक्ता के तौर पर कैरेबियाई एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान ड्वायन ब्रावो ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।

सैमुएल्स ने इसी सप्ताह कहा था कि वह भारत दौरा बीच में रद्द करने के पक्ष में नहीं थे और इस मुद्दे पर खिलाडिम्यों के बीच हुई किसी भी बैठक में उन्होंने शायद ही हिस्सा लिया।

ब्रावो ने हालांकि सैमुएल्स के इस बयान का खंडन किया और कहा कि सैमुएल्स ने बढ़-चढ़ कर इन बैठकों में हिस्सा लिया था।

ब्रावो ने कहा, ‘‘मैंने मीडिया में आए सैमुएल्स के बयान बड़े ध्यान से देखे और मैं बताना चाहता हूं कि सैमुएल्स को बैठकों में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रित किया गया था और उन्होंने अधिकांश बैठकों में हिस्सा लिया भी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि सैमुएल्स डब्ल्यूआईपीए के सदस्य नहीं हैं, हालांकि वह इससे जुड़ना चाहते हैं। यह जानते हुए हमने उन्हें बैठकों के लिए निमंत्रित किया। सैमुएल्स ने उन बैठकों में सक्रिय हिस्सेदारी की और चर्चाओं में भी भागीदारी की। तब उन्होंने टीम द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के पक्ष में रहने पर सहमति भी जताई थी।’’

ब्रावो ने कहा कि सैमुएल्स के ताजा बयान से उन्हें काफी आश्चर्य हुआ।

गौरतलब है कि भारत दौरे पर गई कैरेबियाई टीम डब्ल्यूआईसीबी के सात वेतन विवाद के चलते पिछले सप्ताह बीच से दौरा छोड़कर वापस चली आई और अब कैरेबियाई खिलाड़ी इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें