फोटो गैलरी

Hindi Newsट्वेंटी 20 टीम के कप्तान बने अफरीदी

ट्वेंटी 20 टीम के कप्तान बने अफरीदी

अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की ट्वेंटी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है और वह इस प्ररूप के विश्वकप 2016 तक टीम का नेतृत्व संभालेंगे।         ...

ट्वेंटी 20 टीम के कप्तान बने अफरीदी
एजेंसीTue, 16 Sep 2014 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की ट्वेंटी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है और वह इस प्ररूप के विश्वकप 2016 तक टीम का नेतृत्व संभालेंगे।  
      
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को अफरीदी को ट्वेंटी 20 टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की। अनुभवी ऑलराउंडर को भारत में वर्ष 2016 में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्वकप तक के लिये टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हें मोहम्मद हफीज के बाद कप्तान बनाया गया है। हफीज ने बंगलादेश में हुये ट्वेंटी 20 विश्वकप में पाकिस्तान के जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद अप्रैल में इस प्ररूप की कप्तानी छोड़ दी थी।
      
34 वर्षीय अफरीदी ने अगस्त 2009 से अप्रैल 2011 तक पाकिस्तान के लिये 19 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 मैचों में कप्तानी की थी। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने हालांकि आठ मैच जीते जबकि 11 हारे थे। लेकिन इसके बाद पिछले तीन वर्षों में आफरीदी ने किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान का नेतृत्व नहीं किया है। 
      
पिछले 12 महीनों में अफरीदी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने 11 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 मैचों में 26.80 के औसत से 10 विकेट लिये है जबकि 150 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाये हैं। पीसीबी ने बताया कि मिस्बाह उल हक ही टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा मिस्बाह वर्ष 2015 विश्वकप तक वनडे में भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे। 
      
इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि मेरी नीति है कि सभी निर्णय पूरे लोकतांत्रिक तरीके से लिये जाएं और यह निर्णय लेने से पहले मैंने सभी क्रिकेट समितियों और बोर्ड के सदस्यों से मिलकर चर्चा की है। मैं मिस्बाह और अफरीदी दोनों को अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिये शुभकामनाएं देता हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें