फोटो गैलरी

Hindi Newsशतक लगाने पर रोनाल्डो से ऐसे जश्न का किया था वादा :गेल

शतक लगाने पर रोनाल्डो से ऐसे जश्न का किया था वादा :गेल

कैरेबियाई तूफान, सूनामी और न जाने कितने ही नामों से अपने प्रशंसकों में मशहूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अपने असाधारण प्रदर्शन के...

शतक लगाने पर रोनाल्डो से ऐसे जश्न का किया था वादा :गेल
एजेंसीThu, 07 May 2015 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कैरेबियाई तूफान, सूनामी और न जाने कितने ही नामों से अपने प्रशंसकों में मशहूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अपने असाधारण प्रदर्शन के बाद मैदान पर रोनाल्डो स्टाइल में जश्न मनाया और अपनी इस पारी को प्रशंसकों को समर्पित किया।
     
बुधवार को मैच में यहां अपने मैदान पर फॉर्म में लौटे गेल ने 46 गेंदों में अपना पांचवां आईपीएल शतक पूरा किया और 57 गेंदों में 12 छक्कों और सात चौकों की मदद से बनाये 117 रन की बदौलत आईपीएल में अपने तीन हजार रन भी पूरे कर लिये। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गये हैं। गेल ने अपनी पारी का 52वां रन बनाने के साथ ही 3000 रन पूरे कर लिये। आईपीएल में 200 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले गेल ने मात्र 22 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
     
मैन ऑफ द मैच गेल ने अपने अलग अंदाज में जश्न मनाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फैन हूं और उन्होंने मुझे फोन भी किया था। मैंने उनसे कहा था कि यदि मैंने मैच में शतक बनाया तो उनके अंदाज में जश्न मनाऊंगा। मैं खुश हूं कि अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन कर सका हूं। मैदान पर अपने फॉर्म में आकर बहुत खुश हूं। मैं इस समर्थन के लिये अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। लेकिन ओवरऑल टीम ने अपनी मेहनत से जीत दिलाई।’’

कैरेबियाई बल्लेबाज ने कहा कि हमने टीम की बैठक में चर्चा की थी कि संदीप शर्मा से हमें सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि गत वर्ष भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर मिशेल जॉनसन के ओवर में हमें बढ़त बनाने का मौका मिल गया। मेरी पीठ अब बेहतर है और बीच में मुझे आराम करने का मौका मिल गया। लगातार एक जगह से दूसरी जगह दौरा करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन मैं सही समय पर फॉर्म में आकर खुश हूं।’’
      
आईपीएल में सबसे धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले गेल को खराब फॉर्म के कारण इस सत्र में दो बार मैच से बाहर रखा गया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले मैच से बाहर रहा तो मैंने सारा समय बिस्तर में आराम करते हुये बिताया। मैं इसके बाद तरोताजा हो गया। मैं खुश हूं कि मैंने शतक बनाया और टीम को उस तरह की शुरुआत दी जिसकी उसे जरूरत थी। मैं अपने दर्शकों को खुश कर सका यह भी मेरे लिये अहम है।
             
उन्होंने आईपीएल में लगातार मिल रहे समर्थन पर कहा कि मुझे ट्विटर पर भी अपने प्रशंसकों के संदेश मिलते रहते हैं। मेरे दोस्त मुझे हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। यह विकेट खेलने के लिये बढ़िया था। विपक्षी टीम ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की और 14वें ओवर तक यॉर्कर पड़ते रहे। मुझे लगा कि वह वापसी कर सकते हैं।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें