फोटो गैलरी

Hindi Newsजीत की लय को कायम रखने उतरेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स

जीत की लय को कायम रखने उतरेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स

छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़कर जीत का स्वाद चखने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उस लय को कायम रखना...

जीत की लय को कायम रखने उतरेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स
Mon, 22 Apr 2013 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़कर जीत का स्वाद चखने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उस लय को कायम रखना चाहेंगे। दिल्ली ने कल मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर आईपीएल छह में खाता खोला। सबसे बड़ा बोनस वीरेंद्र सहवाग का फार्म में लौटना रहा जिसने नाबाद 95 रन बनाए।
 
अभी भी नौ टीमों की अंकतालिका में दिल्ली सबसे नीचे है और अब कोई और हार उसकी डगर दुश्वार कर सकती है। उसे बाकी नौ में से कम से कम आठ मैच जीतने होंगे ताकि नाकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीद की जा सके। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के सलाहकार के तौर पर टीम से जुड़ने के एक दिन बाद सहवाग फार्म में लौटे। मेजबान टीम दुआ करेगी कि भारतीय टीम से बाहर यह सलामी बल्लेबाज उस तूफानी फार्म को बरकरार रखे।

दिल्ली का शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज अभी तक चल नहीं सका है। सिर्फ डेविड वार्नर और कप्तान महेला जयवर्धने ने दो अर्धशतक जमाए हैं जबकि सहवाग ने कल 95 रन बनाए। वार्नर शुरुआती सफलता के बाद नाकाम रहे। वहीं जयवर्धने ने पहले मैच में 66 रन बनाने के बाद कल 59 रन बनाए। मध्यक्रम में मनप्रीत जुनेजा और केदार जाधव का प्रदर्शन ठीक रहा है लेकिन उन्मुक्त चंद को तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद बाहर कर दिया गया। उसकी टीम में वापसी हो सकती है।

गेंदबाजों में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं जबकि आशीष नेहरा ने चार मैचों में छह विकेट चटकाए हैं। हरफनमौला इरफान पठान ने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया है। अभी तक वह सात मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं। यदि उनका खराब फार्म जारी रहता है तो टीम प्रबंधन दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। उसने कल हालांकि पुणे से शर्तिया जीत छीन ली जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। अभी तक हालांकि वे लगातार दो मैच जीतने में नाकाम रहे हैं। छह मैचों में तीन जीत के साथ उसके छह अंक हैं।

कप्तान एडम गिलक्रिस्ट अभी तक छह पारियों में 15, 9, 0, 7, 26, 4 रन ही बना सके हैं। उनके खराब फार्म की वजह से मनदीप सिंह और डेविड हसी पर बल्लेबाजी की सारी जिम्मेदारी आन पड़ी है। डेविड मिलर ने कल 41 गेंद में नाबाद 80 रन बनाकर एक और विकल्प दिया है। उसने मनदीप के साथ चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 128 रन जोड़े। गेंदबाजी में प्रवीण कुमार और अजहर महमूद सफल रहे हैं जिन्होंने क्रमश: सात और आठ विकेट लिए।
 
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स:

महेला जयवर्धने (कप्तान), अजित अगरकर, आंद्रे रसेल, अरिष्ट सिंघवी, आशीष नेहरा, सीएम गौतम, डेविड वार्नर, गुलाम बोदी, इरफान पठान, जीवन मेंडिस, जोहान बोथा, केदार जाधव, मनप्रीत जुनेजा, नमन ओझा, पवन नेगी, रोल्फ वान डेर मोव्रे, रोयस्टान डायस, सिद्धार्थ कौल, सुजीत नायक, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, उन्मुक्त चंद, वेणुगोपाल राव, वीरेंद्र सहवाग, योगेश नागर।
 
किंग्स इलेवन पंजाब:
एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), अजहर महमूद, ल्यूक पोमेरबाश, डेविड हस्सी, डेविड मिलर, दमित्री मस्कारेंहास, मनप्रीत गोनी, नितिन सैनी, परविंदर अवाना, पाल वलथाटी, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, राजगोपाल सतीश, रियान हैरिस, भार्गव भट्ट, बिपुल शर्मा, गुरकीरत मान सिंह, हरमीत सिंह बंसल, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मनदीप सिंह, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ चिटणिस, सनी सिंह।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें