फोटो गैलरी

Hindi Newsजडेजा पर जुर्माना लगाना दुखद : धौनी

जडेजा पर जुर्माना लगाना दुखद : धौनी

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रवींद्र जडेजा पर जुर्माना लगाए जाने वाले फैसले पर नाराजगी जाहिर करते...

जडेजा पर जुर्माना लगाना दुखद : धौनी
एजेंसीSun, 27 Jul 2014 10:29 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रवींद्र जडेजा पर जुर्माना लगाए जाने वाले फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस फैसले को दुखद बताया।

समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ ने शनिवार को धौनी के हवाले से कहा, ‘‘मेरे लिए यह बेहद दुखद फैसला है। मुझे लगता है कि इस मामले पर फैसला करते हुए बहुत सी बातों को अनदेखा किया गया।’’

गौरतलब है कि जडेजा और एंडरसन के बीच ट्रेंट ब्रिज में जब यह विवाद हुआ तो धौनी उनके साथी बल्लेबाज के तौर पर उनके साथ मौजूद थे। धौनी ने घटना के ब्यौरों को याद करते हुए कहा, ‘‘मैं इस मामले में किसी और का नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन हम मैदान से स्टेडियम की ओर जा रहे थे कि विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी ने जडेजा के लिए अपशब्द कहे। मुझे बीच बचाव के लिए आना पड़ा और जब हम मैदान से बाहर निकलने ही वाले थे कि मामला और बिगड़ गया।’’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जडेजा को श्रेणी-1 के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। दूसरी ओर एंडरसन के खिलाफ श्रेणी-3 के आरोप की सुनवाई शुक्रवार को होनी है, जिसमें दोषी पाए जाने पर एंडरसन को चार मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। एंडरसन पर जडेजा को अपशब्द कहने और धक्का देने का आरोप है।

धौनी ने कहा, ‘‘मैदान से बाहर निकलते वक्त जडेजा मुझसे कुछ ही गज की दूरी पर थे। उन्हें कुछ गलत बातें कही गईं, जिस पर वह कहने वाले व्यक्ति की तरफ पलटे तो उन्हें धक्का दे दिया गया। जडेजा बमुश्किल खुद को गिरने से संभाल पाए।’’

धौनी ने कहा, ‘‘वह पीछे यह देखने के लिए मुड़ा कि आखिर हो क्या रहा है, और उस पर पीछे घूमने के लिए जुर्माना लगा दिया गया।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें