फोटो गैलरी

Hindi Newsक्यूरेटर प्रबीर काम पर लौटेंगे

क्यूरेटर प्रबीर काम पर लौटेंगे

ईडन गार्डन की पिच तैयार करने को लेकर उपजे विवाद के बाद एक महीने के लिए छुट्टी पर जाने की घोषणा करने के बाद अनुभवी क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने काम पर वापस आना स्वीकार कर लिया...

क्यूरेटर प्रबीर काम पर लौटेंगे
Sat, 01 Dec 2012 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ईडन गार्डन की पिच तैयार करने को लेकर उपजे विवाद के बाद एक महीने के लिए छुट्टी पर जाने की घोषणा करने के बाद अनुभवी क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने काम पर वापस आना स्वीकार कर लिया है। मुखर्जी ने यह फैसला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ बैठक के बाद लिया।

ज्ञात हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच पांच दिसम्बर से ईडन गार्डन में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने क्यूरेटर से टर्निग विकेट की मांग की थी। धौनी ने कहा था कि उन्हें ऐसी विकेट दी जाए जहां गेंद पहले ही दिन से टर्न हो।

इसके बाद मुखर्जी ने डालमिया को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कारणों से एक महीने की छुट्टी मांगी थी। उन्होंने धौनी की उस मांग को अनैतिक एवं अव्यहारिक करार दिया जिसमें पहले ही दिन से टर्निग विकेट की मांग की गई थी।

डालमिया ने पत्रकारों से कहा, ‘यह बैठक सफल रही। वह ईडन का कार्यभार सम्भाले रहेंगे। मेरे विचार से कोई मुद्दा नहीं था। कुछ गलतफहमियां थीं। मेरे ख्याल में हम लोग अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं।’ डालमिया ने मुखर्जी के पत्र का विवरण देने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि मुखर्जी प्रति दिन ईडन जाकर पिच की तैयारियों का जायजा लेंगे लेकिन उन्हें मीडिया से दूर रहने के लिए कहा गया है। डालमिया ने कहा, ‘यद्यपि वह रोज जाएंगे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से शायद वह 14 से 16 घंटे काम करने में सक्षम न हों। मैंने उन्हें मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा है।’

डालमिया ने इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से किसी भी प्रकार के दबाव के पड़ने से इंकार किया। मुखर्जी ने शनिवार को मीडिया से कहा था, ‘शुक्रवार शाम मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मुझे उच्च रक्तचाप था। डॉक्टरों ने मुझे एक महीने आराम करने की सलाह दी है। छह महीने पहले मैंने अपनी बेटी और पत्नी को खो दिया। मेरे घर की स्थिति ठीक नहीं है।’

प्रबीर ने कहा, ‘धौनी ने खुलेआम कहा था कि उन्हें टर्निग विकेट चाहिए जहां गेंद पहले ही दिन से टर्न करे। यह अनैतिक है। आप (आयोजनकर्ता) पांच दिन (टेस्ट मैच) के लिए पैसा लेते हैं लेकिन धौनी टर्निग विकेट मांग रहे थे जहां तीन दिन में ही टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह अनैतिक और कप्तान की पसंद के अनुसार पिच के साथ छेड़छाड़ विसंगत है। मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया। इसलिए मैं इससे छुटकारा पाना चाहता हूं।’

प्रबीर लगभग 15 वर्ष से ईडन की पिच तैयार करते आए हैं। बकौल प्रबीर, ‘आप अनुबंध पर हैं और आपको अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए बोर्ड से करोड़ों रुपये मिलते हैं। अनुबंध ऐसा करने की इजाजत नहीं देता।’ धौनी ने मुम्बई जैसी पिच ईडन में भी मांग की थी। मुम्बई में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से पराजित किया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें