फोटो गैलरी

Hindi Newsअब ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर ले जाना चाहते हैं क्लार्क

अब ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर ले जाना चाहते हैं क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने विश्व कप जीतने के बाद कहा कि उनका अगला लक्ष्य टीम को टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन तक ले जाना है।      ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड पांचवां...

अब ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर ले जाना चाहते हैं क्लार्क
एजेंसीTue, 31 Mar 2015 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने विश्व कप जीतने के बाद कहा कि उनका अगला लक्ष्य टीम को टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन तक ले जाना है।
    
ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड पांचवां विश्व कप दिलाने के बाद क्लार्क ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका से छह रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
   
क्लार्क ने रविवार को फाइनल के बाद पत्रकारों से कहा, मेरा अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन तक ले जाना हैं।
   
उन्होंने कहा कि आगे हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें हमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का दौरा करना है। उम्मीद है कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से मेरा टेस्ट करियर लंबा होगा। अभी मैं सिर्फ 33 साल का हूं और उम्मीद है कि कुछ और साल खेल सकूंगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें